जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

भारतीय स्टेट बैंक शाखा के बाहर कांग्रेसियों का प्रदर्शन, अडानी के मामले को लेकर नाराज

इस मौके पर कांग्रेस के प्रदेश महासचिव देवेंद्र प्रताप सिंह मुन्ना ने कहा कि भाजपा सरकार की अडानी के पक्ष में क्रोनी कैपिटलिज्म की नीति देख के आर्थिक व्यवस्था के लिए घातक है।
 

केंद्र की मोदी सरकार पर लगाए आरोप

अपने पूंजीपति मित्रों का ध्यान देने का लगाया आरोप

 सड़क से लेकर संसद तक आंदोलन करेंगे कांग्रेसी


चंदौली जिले के सकलडीहा कस्बे के भारतीय स्टेट बैंक शाखा के बाहर शुक्रवार को कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने धरना देते हुए प्रदर्शन किया। इस दौरान कांग्रेसी नेताओं ने केंद्र और प्रदेश सरकार की नीतियों के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए भाजपा सरकार पर आरोप लगाया कि केंद्र की मोदी सरकार कुछ पूंजीपतियों को बढ़ावा देने के लिए सरकारी संस्थाओं को बेचने पर आमदा है। भाजपा सरकार केवल अपने पूंजीपति मित्रों का ध्यान दे रही है।

 कांग्रेसी नेताओं ने कहा कि देशभर में मौजूद कांग्रेस के कार्यकर्ता इस मामले को लेकर चुप नहीं रहेंगे और सड़क से लेकर संसद तक आंदोलन करने को तैयारी में जुटे हुए हैं।

इस मौके पर कांग्रेस के प्रदेश महासचिव देवेंद्र प्रताप सिंह मुन्ना ने कहा कि भाजपा सरकार की अडानी के पक्ष में क्रोनी कैपिटलिज्म की नीति देख के आर्थिक व्यवस्था के लिए घातक है। गहरे आर्थिक संकट के समय में भाजपा सरकार देश के महत्वपूर्ण बुनियादी ढांचे को अडानी समूह को बेच रही है। सरकार एसबीआई और एलआईसी जैसे सार्वजनिक संस्थानों को निवेश करने के लिए मजबूर कर रही है। जिससे गरीब और मध्यम वर्ग के भारतीयों की करोडों की बचत जोखिम में है। 

कांग्रेस नेता ने कहा कि कांग्रेस पार्टी हमेशा देश के गरीब और मध्यम वर्ग के हितों की पक्षधर रही है। इन वर्गों के हितों के साथ किये जाने वाले किसी भी प्रकार के कुठाराघात को हम सहन नहीं कर सकते। कहा कि कांग्रेस पार्टी का स्पष्ट मानना है कि सार्वजनिक संस्थानों में देश के करोड़ों गरीब और मध्यम वर्ग के लोगों के खून-पसीने की कमाई लगी हुई है। उन्हें किसी भी स्थिति में व्यक्तिगत हाथों में नहीं सौंपा जाना चाहिए।

इस दौरान राजकिशोर सिंह, श्यामलाल गोंड , मंगल सिंह, रियाजुद्दीन, अरुण द्विवेदी, तरुण पाण्डेय, कुलदीप वर्मा आदि मौजूद रहे।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*