जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

सिपाही छोटे लाल यादव को प्रोन्नति, सिपाही से बन गए दीवान

प्रभारी निरीक्षक धीना रमेश यादव और उप निरीक्षक अमरेश मिश्रा ने सिपाही छोटे लाल यादव की बाहपरधीना थाना परिसर में दीवान का बैज लगाकर बधाई दी
 

शासन के आदेश पर छोटे लाल यादव दीवान पद पर प्रोन्नत

धीना थाने के प्रभारी निरीक्षक रमेश यादव ने लगाया दीवान का बैज

उप निरीक्षक अमरेश मिश्रा और पुलिस टीम ने दी बधाई

चंदौली जिले के धीना थाने पर चालकपद पर तैनात सिपाही छोटे लाल यादव को शासन, प्रशासन द्वारा सिपाही से दीवान पद पर प्रोन्नत किया गया। जिससे धीना थाने के समस्त स्टाप सहित सिपाही छोटेलाल यादव ने प्रशन्नता व्यक्त किया है।

आपको बता दें कि प्रभारी निरीक्षक धीना रमेश यादव और उप निरीक्षक अमरेश मिश्रा ने सिपाही छोटे लाल यादव की बाहपरधीना थाना परिसर में दीवान का बैज लगाकर बधाई दी और साथ ही मिठाई खिलाकर मुंह मीठा कराया गया।

उक्त अवसर पर धीना थाना के समस्त स्टाप सहित महिला पुलिस कर्मी मौजूद रहे |

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*

News Hub