जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

सकलडीहा PG कॉलेज में भारत का संविधान दिवस पर आयोजन, जानिए किसने जीता पुरस्कार

चंदौली जनपद के पांच महाविद्यालय सकलडीहा, राजकीय महिला महाविद्यालय सैयदराजा, लाल बहादुर शाखी पीजी कॉलेज मुगलसराय, शहीद हीरा सिंह महाविद्यालय धानापुर तथा मारकंडे महाविद्यालय तारापुर तारापुर ने प्रतिभाग किया
 

संविधान दिवस उपलक्ष्य में हुआ आयोजन

रंगोली प्रतियोगिता में सैयदराजा ने प्रथम स्थान किया हासिल

भाषण और पेंटिंग में सकलडीहा नंबर 1

चंदौली जिले के सकलडीहा पीजी कॉलेज में भारत संविधान दिवस के उपलक्ष्य में जिला स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस दौरान भाषण और पेंटिंग में सकलडीहा पीजी कॉलेज और रंगोली प्रतियोगिता में सैयदराजा ने प्रथम स्थान हासिल किया।

इस प्रतियोगिता में चंदौली जनपद के पांच महाविद्यालय सकलडीहा, राजकीय महिला महाविद्यालय सैयदराजा, लाल बहादुर शाखी पीजी कॉलेज मुगलसराय, शहीद हीरा सिंह महाविद्यालय धानापुर तथा मारकंडे महाविद्यालय तारापुर तारापुर ने प्रतिभाग किया। कार्यक्रम का प्रारंभ जनपद के नोडल अधिकारी और प्राचार्य प्रोफेसर प्रदीप कुमार पांडेय ने मां सरस्वती मां के तैलचित्र पर माल्यार्पण कर शुभारंभ किया। कार्यक्रम के अंत में समापन राष्ट्रगान तथा भारत के संविधान की प्रस्तावना की शपथ से किया गया। 

Sakaldiha PG College
भाषण प्रतियोगिता में सकलडीहा पीजी कॉलेज की बीएम प्रथम समेस्टर की अंजू यादव ने प्रथम स्थान हासिल किया। एलबीएस वैभव गुप्ता द्वितीय और शहीद हीरा सिंह महाविद्यालय के उत्कर्ष सिंह तृतीय स्थान पर रहे। 


रंगोली प्रतियोगिता में सैयदराजा की टीम वन में शिल्पी सिंह, सुहानी, अंजली जायसवाल प्रथम स्थान हासिल किया। सकलडीहा पीजी कॉलेज के रियासत अली, ज्योति, खुशी द्वितीय स्थान हासिल किया। सैयदराजा की टीम टू की आरती सोनकर, प्रियांशी जायसवाल, तब्सुम बानो तृतीय स्थान पर रही।

Sakaldiha PG College
 पेंटिंग में सकलडीहा पीजी कॉलेज की तनु बीएम तृतीय समेस्टर की प्रथम स्थान और सुप्रिया चौहान द्वितीय स्थान पर रही। सकलडीहा पीजी कॉलेज की अंजली जायसवाल और सैयदराजा की नेहा तृतीय स्थान पर रही। 


इस मौके पर प्राचार्य प्रोफेसर प्रदीप पकुमार पांडेय ने कहा कि संविधान विविधता में एकता का सर्वोच्च उदाहरण है। कार्यक्रम का संचालन प्रोफेसर समीम राइन ने किया।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*