जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

कंपोजिट विद्यालय रैपुरा में मनाया गया संविधान दिवस, बच्चों के दिलायी गयी शपथ

विगत दिनों जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में 200 मी 400 मी दौड़ और लंबी कूद में प्रथम स्थान प्राप्त प्राथमिक वर्ग की बालिका आंचल मौर्य को प्रमाण पत्र और चैम्पियन सिप देकर मुंह मीठा किया गया ।
 

कुछ दिनों पूर्व हुई प्रतियोगिता का बांटा गया पुरस्कार

विजयी हुए बच्चों को मिठाई खिलाकर दिया गया प्रमाण पत्र

प्रधानाध्यापक डॉक्टर देवेंद्र प्रताप सिंह ने दी संविधान के बारे में विस्तार से जानकारी

चंदौली जिले के सकलडीहा विकास खंड स्थित कंपोजिट विद्यालय रैपुरा में मंगलवार को संविधान दिवस मनाया गया। इस दौरान बच्चों ने अध्यापक और अभिभावकों संविधान की शपथ दिलाई।इस अवसर पर विभिन्न प्रतियोगिताओं में विजयी बच्चों को मिठाई खिलाकर उनका मान बढ़ाया ।

इस मौके पर विद्यालय के प्रधानाध्यापक डॉक्टर देवेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि 26नवंबर1949 को संविधान पूर्ण रूप से तैयार हो गया था। जिसे 26 जनवरी 1950 को लागू किया गया और भारत सरकार संविधान दिवस के नाम मनाने का निर्णय लिया है । उन्होंने संविधान की प्रस्तावना को पढ़कर सुनाया ।

Constitution Day

विगत दिनों जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में 200 मी 400 मी दौड़ और लंबी कूद में प्रथम स्थान प्राप्त प्राथमिक वर्ग की बालिका आंचल मौर्य को प्रमाण पत्र और चैम्पियन सिप देकर मुंह मीठा किया गया । इसके साथ ही लंबी कूद में अंकित कुमार प्राथमिक बालक वर्ग तृतीय स्थान को प्रमाण पत्र कुश्ती में 30 से 35 भार वर्ग में गरिमा, द्वितीय स्थान प्राप्त को मेडल तथा प्रमाण पत्र35 से 40 भार वर्ग में अलका, प्रथम को मेडल तथा प्रमाण पत्र40 से 45 भार वर्ग में सिंपल यादव, द्वितीय स्थान प्राप्त को प्रमाण पत्र दिया गया।

इस मौके पर उपस्थित ग्राम प्रधान मनोज यादव ने विजई प्रतिभागियों को100 रुपया पुरस्कार दिया । स्कूल में स्थापित पैल लैब में सर्वाधिक समय देने वाले और सिखने वाले बच्चे आलोक कुमार और अंजली कुमारी को प्रमाण पत्र देकर मुंह मीठा किया गया । विकल्प दोनों गांव में आयोजित दो वर्गों प्राथमिक और जूनियर वर्गकी सामान्य ज्ञान की प्रतियोगिता में प्राथमिक वर्ग में आकाश कुमार₹3000 की इनाम राशि जीता था। वही जूनियर वर्ग मेंआलोक कुमार द्वितीय स्थान रहकर1500की इनाम राशि जीता था ।

ग्राम प्रधान मनोज यादव ने कहा कि विद्यालयमें50-50टैबलेट है जिस पर तीन से लेकर 8 तक के बच्चे हिंदी और गणित की पढ़ाई करते हैं। विद्यालय में स्मार्ट क्लास की कक्षा चलती है ।जिसमें बच्चे नई-नई जानकारियां हासिल करते हैं। प्रोजेक्टर रूम भी है जिसमें ज्ञानवर्धक चीज दिखाई जाती हैं । विद्यालय में उच्च कोटि का पुस्तकालय है खेल के समान है जिससे बच्चों का हर तरह का विकास करने का प्रयास यह विद्यालय कर रहा है। हम नजर उठा कर देखें तो ऐसी सुविधा आसपास के किसी कान्वेंट स्कूल में भी नहीं है।

वही शिक्षकों ने कहा कि अभिभावक अपने बच्चों को इस विद्यालय में पढ़ाई के लिए भेजते है ।हम लोग टीम भावना के साथ बेहतर से बेहतर करने का प्रयास करेंगे। आप अपने बच्चों को रेगुलर विद्यालय में भेजें।


 इस अवसर पर हरिओम तिवारी, अपर वल संजय दिग्विजय, नारायण सिंह, विनोद चौधरी ,आरती यादव, सुनीता यादव, शिवानंद पाल, राजनाथ खरवार, देवेंद्र यादव आदि अभिभावक उपस्थित रहे ।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*