गांव के लोगों की मांग व पूर्व सांसद डॉ. महेन्द्र नाथ पांडेय की पहल हुयी सफल
पटना रेलखंड पर भैंसउर अंडरपास का निर्माण शुरू
लोगों को अब 10-15 किमी का नहीं लगाना पड़ेगा चक्कर
पूर्व सांसद डॉ. महेन्द्र नाथ पांडेय ने किया अपना वादा पूरा
चंदौली जिले के पीडीडीयू जंक्शन से पटना रेलखंड पर धीना क्षेत्र के भैंसउर गांव के पास बहुप्रतिक्षित अंडरपास का निर्माण कार्य गुरुवार को शुरू हो गया। इसके निर्माण का काम शुरू होने से क्षेत्रीय लोगों में काफी खुशी है। इसका निर्माण होने से करीब एक दर्जन गांवों के लोगों को आवागमन में सहूलियत मिलेगी।
दरअसल, इस रेलखंड पर भैंसउर के पास रेलवे लाइन के दोनों ओर सड़क बनी है। इससे लगभग 37 से अधिक गांवों के लोगों का आना जाना होता है लेकिन यहां न तो कोई क्रॉसिंग बनी थी और न ही कोई ब्रिज था। इसका लंबे समय से ग्रामीण मांग कर रहे थे। वर्षों बाद इसका निर्माण शुरू होने से ग्रामीणों ने राहत की सांस ली है। भैंसउर में रेलवे की ओर से क्रॉसिंग न होने पर वहां अंडरपास या ब्रिज की कई बार मांग को खारिज कर दिया था।
क्षेत्रीय लोगों ने इस गंभीर समस्या के बारे में पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ. महेंद्रनाथ पाण्डेय को भी अवगत कराया था। उनके प्रयास से पूर्व मध्य रेलवे के दानापुर मंडल अंतर्गत स्थित धीना रेलवे स्टेशन के पश्चिम भैंसउर गांव के सामने पिछले साल के शुरू में इसके निर्माण की सहमति मिली थी। उसके बाद रेलवे ने धन जारी कर अब इसका निर्माण शुरू करा दिया है। इस पर करीब छह करोड़ 34 लाख रुपये खर्च किए जाएंगे।
इसके लिए एक सप्ताह पहले पूर्व केंद्रीय मंत्री ने रेलवे बोर्ड के चेयरमैन से मुलाकात कर जल्द काम शुरू कराने को भी कहा था। इसके बाद यहां गुरुवार को काम शुरू हो गया। ग्रामीण मुसाफिर उपाध्याय ने कहा की इस जगह अंडर पास बनने से ग्रामीणों को आवागमन में सुविधा मिल जाएगी।
ग्रामीणों की लंबे समय से मांग अब पूरी हो गई। कहा कि अंडरपास वा ब्रिज नहीं होने से ट्रैक पर फंसकर कई लोगों की जान भी जा चुकी है। इसके लिए ग्रामीण कई बार विरोध प्रदर्शन भी कर चुके हैं लेकिन अब अंडरपास से उन्हें काफी राहत मिलेगी और दस से 15 किमी का लंबा चक्कर नहीं लगाना पड़ेगा जिससे ग्रामीणों में काफी खुशी है।
Tags
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*






