धानापुर में नगवां घाट पर पांटून पुल का निर्माण शुरू, जल्द शुरू होगा आवागमन
चंदौली और गाजीपुर के लोगों को आने जाने में होगी सुविधा
आवागमन के लिए इसी महीने खुल जाएगा पुल
हर साल 6 महीने तक संचालित होता है पांटून पुल
चंदौली जिले के धानापुर क्षेत्र के नगवां-चोचकपुर में गंगा नदी पर सोमवार से पांटून पुल का निर्माण कार्य शुरू हो गया है। इसे 15 नवंबर तक चालू किया जाना है। लेकिन इस बार काम देरी से शुरू होने के चलते समय पर इसे चालू होने की उम्मीद कम है। वहीं इस पुल के बन जाने से चंदौली और गाजीपुर के लोगों को आवागमन में काफी सहूलियत होगी।
आपको बता दें कि चंदौली से गाजीपुर आने जाने के लिए पुल न होने से लोगों को नाव के सहारे या फिर सैदपुर घाट या महुंजी के रास्ते जमानिया होते हुए आवागमन करना पड़ता है। नगवां चोचकपुर पांटून पुल के निर्मित हो जाने से चंदौली जिले के साथ ही गाजीपुर जिले में बसे करीब दो सौ गांवों के हजारों लोगों को आने जाने में काफी सहूलियत होगी। वहीं सीमावर्ती गाजीपुर से चंदौली होते हुए वाराणसी जिले में प्रवेश के लिए भी ग्रामीणों का आवागमन सुलभ होगा।
बताते चलें कि हर साल 15 नवंबर को चालू होने वाला पांटून पुल 15 जून तक संचालित होता है और इसके बाद बरसात आने पर हटा दिया जाता है। इस दौरान छह महीने तक पुल न होने से लोगों को आवागमन में काफी दिक्कत होती है। वहीं इस बार लोक निर्माण विभाग देर से पुल निर्माण का काम शुरू कराया है।
डीवीएम लंबे समय से कर रहा है मांग
नगवा चोचकपुर के बीच गंगा पर पक्के पुल निर्माण के लिए धानापुर विकास मंच (डीवीएम) के संयोजक गोविंद उपाध्याय आवाज ने कई बार आवाज उठाने के साथ ही विरोध प्रदर्शन से लेकर जनसमर्थन अभियान भी चलाया था। वहीं पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ. महेंद्र नाथ पांडेय से लेकर विधायक सुशील सिंह को पत्रक सौंप चुके हैं।
इस संबंध में लोक निर्माण विभाग के जेई आरके चौहान ने बताया कि गंगा नदी का जलस्तर अधिक होने के कारण निर्माण कार्य शुरू करने में देरी हो रही थी। अब गंगा का पानी काफी कम हो गया है और काम भी शुरू करा दिया गया है। सभी जरूरी तैयारियां पूर्ण कर ली है। पुल के दोनों ओर के कच्चे रास्ते की मरम्मत का कार्य लगभग पूरा हो गया है। इस महीने के अंत तक इसका काम लगभग पूरा कराकर आवागमन के लिए खोल दिया जाएगा।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*