जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

सीवर लाइन बिछाकर ढक्कन लगाना भूले ठेकेदार, जानलेवा है ये लापरवाही ​​​​​​​

चंदौली जिले के नियामताबाद व सकलडीहा ताराजीवनपुर ग्रामीण इलाकों में हो रहे विकास कार्यों में लापरवाही से लोग परेशान हैं। सकलडीहा ब्लॉक के कोरी गांव में सीवर तो बिछा दी गई लेकिन मैनहोल के ढक्कन नहीं लगाए गए।
 

सकलडीहा ब्लॉक के कोरी गांव में खुले हैं ढक्कन

स्थानीय विधायक निधि से हुए विकास कार्य में लापरवाही

नियमताबाद ब्लॉक के डिबरिया गांव में नाली के ढक्कन क्षतिग्रस्त

 हादसे के डर से ग्रामीण परेशान

 

चंदौली जिले के नियामताबाद व सकलडीहा ताराजीवनपुर ग्रामीण इलाकों में हो रहे विकास कार्यों में लापरवाही से लोग परेशान हैं। सकलडीहा ब्लॉक के कोरी गांव में सीवर तो बिछा दी गई लेकिन मैनहोल के ढक्कन नहीं लगाए गए। वहीं, नियामताबाद के डिबरिया गांव में चार साल से नाली के ढक्कन क्षतिग्रस्त हैं। इससे सड़क पर गंदा पानी बहने के साथ ग्रामीणों को हादसे का डर सता रहा है।

आपको बता दें कि सकलडीहा ब्लॉक के कोरी गांव में विधायक निधि से सीवर लाइन बिछाने के बाद कार्यदायी संस्था ने मैनहोल के ढक्कन लगाना भूल गई। बीच सड़क मैनहोल खुले होने से दुर्घटना का खतरा बना रहता है। निर्माण कार्य में लापरवाही का आरोप लगाते हुए ग्रामीण कई बार विरोध प्रदर्शन कर चुके हैं। इसके बाद भी ढक्कन नहीं लगाए गए। गांव के श्याम यादव, संजय यादव, रामअवध यादव, सुरेंद्र यादव, बबलू यादव आदि का कहना है कि यदि ढक्कन नहीं लगाए गए तो आंदोलन किया जाएगा।

बताते चलें कि  नियामताबाद के आंबेडकर गांव डिबरिया में में वर्ष 2007 में आरसीसी सड़क का निर्माण कराने के साथ नाली बनाई गई थी। पिछले चार वर्षों से नाली के ढक्कन टूटे हुए हैं। इससे गंदा पानी सड़क पर बह रहा है। साथ ही दुर्घटना का खतरा बना रहता है। 
गांव के अशोक पटेल, दुलारे मिस्त्री, पार्वती देवी, आशा देवी आदि ने बताया कि कई बार अधिकारियों से शिकायत की गई लेकिन न तो नाली के ढक्कन लगाए जा रहे और न नियमित सफाई होती।

इस संबंध में एडीओ पंचायत मनोज सिंह ने बताया कि कर्मचारियों की ड्यूटी लगाकर नाली की सफाई कराई जाएगी। ग्राम प्रधान प्रतिनिधि विजय पटेल ने कहा कि इसी महीने नाली में ढक्कन लगवा दिए जाएंगे।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*