जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

साधन सरकारी समिति नादी निधौरा का चुनाव में अजित सिंह निर्विरोध निर्वाचित

इस मौके उपस्थित लोगों को सम्बोधित करते हुए अजित सिंह ने कहा कि आप लोगों के सहयोग व आशीर्वाद के हम सदैव आभारी रहेंगे। आप के स्नेह व प्रेम का यह कर्ज हम पर सदैव रहेगा। हम आप दुख सुख में सदैव खड़े रहेंगे।
 

अजीत सिंह ने जीत के बाद किया ऐलान

 हर समस्या के लिए करेंगे संघर्ष

जीत के लिए जताया आभार

चंदौली जिले के चहनियां विकास खण्ड के नादी निधौरा साधन सरकारी समिति पर  आज प्रशासन के देखरेख चुनाव सम्पन्न हुआ । आज साधन सरकारी समिति पर निर्धारित समय चुनाव अधिकारी के द्वारा चुनाव प्रक्रिया की शुरूआत की गयी । वहीं चुनाव  में  निर्धारित समय के अन्तर्गत अजीत सिंह को कोआपरेटिव बैंक, पीसीएफ- इफको के लिये निर्विरोध निर्वाचन कर लिया गया। वहीं पर  सरकारी साधन समिति के लिये सभापति पद बनारसी यादव व उपसभापति पद उर्मिला सिंह को चयनित किया गया। 

इस मौके उपस्थित लोगों को सम्बोधित करते हुए अजित सिंह ने कहा कि आप लोगों के सहयोग व आशीर्वाद के हम सदैव आभारी रहेंगे। आप के स्नेह व प्रेम का यह कर्ज हम पर सदैव रहेगा। हम आप दुख सुख में सदैव खड़े रहेंगे। जब भी आप लोगों को आवश्यकता हो आप हमें याद कर सकते हैं। हमारे लिये आप लोग ही सबकुछ हैं। आधी रात को भी आप की जरूरत पर आप हमें अपने पास सदैव पायेंगे। हम सभी लोगों को दिल आभारी हूं। आपके पास कोई भी समस्या हो आप हमें बस एकबार याद करें। हम आप की हर समस्या को दूर करने का प्रयास करेंगे। भले ही इसके लिये हमें दिल्ली व लखनऊ एक करना पड़े ।  हम इसी उम्मीद व विश्वास के साथ आप सभी को दण्डवत प्रणाम करते हैं। 

इस मौके  पर आनन्द यादव चुनाव अधिकारी, यशवन्त यादव सचिव ,इरशाद अहमद,  मृत्युंजय यादव प्रधान प्रतिनिधि, शिवधारी यादव, मंगला यादव, राधेश्याम यादव आदि लोग उपस्थित रहे ।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*