
चंदौली जिले के सकलडीहा इंटर कालेज में वृहद कोविड टीकाकरण अभियान में छात्र-छात्राओं व एनसीसी कैडेट ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया। गुरुवार की सुबह से ही सेक्शन वाइज छात्र उपस्थित हुए। कालेज में 4 मेडिकल टीम ने टीकाकरण कार्य शुरू किया, जो पूरे दिन जारी रहा।
इस टीकाकरण को लेकर छात्र-छात्राओं व एनसीसी कैडेटों में काफी उत्साह देखा गया। सभी ने अपनी अपनी कक्षाओं में बैठने के बाद कतारबद्ध होकर टीकाकरण करवाया। इस टीकाकरण अभियान में 285 छात्राओं एवम् 291 छात्रों टीकाकरण करवाया।
कॉलेज में पढ़ने वाले बच्चों के अभिभावकों से अपील है जिन 15 से 18 वर्ष तक के छात्र- छात्राओं को टीका नहीं लगा है, उन्हें कालेज भेज कर कोविड वैक्सीनेशन अनिवार्य रूप से कराने के लिए कहें, जिससे सारे छात्र-छात्राएं सुरक्षित हो सकें।
इस दौरान प्रधानाचार्य डॉ एस के लाल, जेपी शर्मा, सत्य मूर्ति ओझा, अनिल कुमार, रविता सिंह, घनश्याम गुप्ता, जेपी यादव, प्रमोद पांडेय, अनिल सेठ, गिरीश चंद, सुरेंद्र विश्वकर्मा सहित सभी शिक्षक कर्मचारी उपस्थित रहे।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*