जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

जनता के सवालों को लेकर भाकपा माले का अनिश्चितकालीन धरना, सकलडीहा तहसील पर होगा प्रदर्शन

संगठनों ने यह भी आरोप लगाया है कि बिजली विभाग द्वारा उपभोक्ताओं से मनमाने बिल वसूले जा रहे हैं और गलत बिलिंग से जनता परेशान है। उन्होंने मांग की कि बिजली विभाग तहसील स्तर पर निस्तारण काउंटर खोले।
 

उपजिलाधिकारी कार्यालय पर धरने की योजना

सकलडीहा तहसील की समस्याओं पर होगा आंदोलन

20 सूत्रीय मांगों को लेकर जोरदार प्रदर्शन का है प्लान

चंदौली जिले के सकलडीहा तहसील अंतर्गत जनसमस्याओं के निराकरण की मांग को लेकर भाकपा माले किसान महासभा, खेग्रामस, एपवा व इंकलाबी नौजवान सभा की अगुवाई में आगामी 10 जून से उपजिलाधिकारी कार्यालय सकलडीहा पर अनिश्चितकालीन धरना शुरू किया जाएगा। पार्टी कार्यकर्ताओं ने ऐलान किया है कि जब तक आम जनता से जुड़े सभी बिंदुओं पर कार्रवाई नहीं होती है तब तक आंदोलन जारी रहेगा।

CPI ML dharna from June 10

बताते चलें कि धरने की मुख्य मांगों में चहनिया सीएचसी पर निर्माणाधीन 50 बेड अस्पताल को तत्काल चालू करना, चहनिया चौराहे का नाम भगत सिंह चौक रखना, पपौरा में अम्बेडकर स्मारक व पुस्तकालय हेतु भूमि आरक्षित करना, तथा फोरलेन से क्षतिग्रस्त हुए स्वर्णिम कुएं की मरम्मत जैसे मुद्दे शामिल हैं।

इसके अतिरिक्त सलेमपुर में कुश्ती अखाड़े की ज़मीन को राजस्व अभिलेख में दर्ज करने, इंटर कॉलेज की फील्ड का सौंदर्यीकरण, अधूरी इंटरलॉकिंग सड़कों को पूरा करने, नालों की सफाई और पुलिया निर्माण, तथा धानापुर चकबंदी से उपजे विवादों का समाधान करने की भी मांग की गई है।

संगठनों ने यह भी आरोप लगाया है कि बिजली विभाग द्वारा उपभोक्ताओं से मनमाने बिल वसूले जा रहे हैं और गलत बिलिंग से जनता परेशान है। उन्होंने मांग की कि बिजली विभाग तहसील स्तर पर निस्तारण काउंटर खोले।

CPI ML dharna from June 10

भाकपा माले के नेताओं ने जनता, मजदूरों, किसानों, महिलाओं और नौजवानों से धरने में शामिल होने की अपील करते हुए कहा कि यह संघर्ष आम जन के हक और अधिकार की लड़ाई है।

धरने की प्रमुख मांगें कुल 20 बिंदुओं में जारी की गई हैं, जिनमें मनरेगा भुगतान, दलित परिवारों को पट्टे की ज़मीन पर कब्जा दिलाना, नाली निर्माण, सड़क व सिंचाई व्यवस्था सुधार आदि शामिल हैं।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*