राजस्व अनियमितताओं के खिलाफ CPI माले का अनिश्चितकालीन धरना जारी, 15वें दिन भी अडिग रहे प्रदर्शनकारी

राजस्व विभाग की मनमानी के खिलाफ भाकपा माले का धरना 15वें दिन भी जारी
23 सूत्रीय मांगों को लेकर प्रदर्शन
न्याय मिलने तक आंदोलन जारी रखने की चेतावनी
चंदौली जिले के सकलडीहा में राजस्व विभाग की कार्यप्रणाली और ग्रामीणों की समस्याओं को लेकर भाकपा (माले) और अन्य संगठनों द्वारा तहसील मुख्यालय पर चल रहा अनिश्चितकालीन धरना मंगलवार को 15वें दिन भी जारी रहा। प्रदर्शनकारी 23 सूत्रीय मांगों को लेकर डटे हुए हैं। वक्ताओं ने चेतावनी दी कि जब तक मांगें नहीं मानी जाएंगी, धरना प्रदर्शन जारी रहेगा।

प्रदर्शनकारियों का आरोप है कि तहसील क्षेत्र के हजारों किसान अंश निर्धारण की गड़बड़ियों से परेशान हैं। सही दाखिल-खारिज के बावजूद भूमिधारकों को जमीन पर कब्जा नहीं मिल रहा। सीमांकन के बावजूद खूंटे उखाड़ दिए जाते हैं और दबंगों के खिलाफ कोई ठोस कार्रवाई नहीं होती।

धरना स्थल पर मौजूद माले नेताओं ने कहा कि राजस्व से जुड़े अधिकतर मामले भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ चुके हैं और अधिकारी जनता को न्याय दिलाने में विफल साबित हो रहे हैं। अधिकारियों पर आरोप है कि वे सिर्फ कागजी कार्रवाई करके असली दोषियों को बचाते हैं।
इस मौके पर विरोध जताने वालों में शशिकांत सिंह, उमानाथ चौहान तूफानी गोंड, तेजू राय, श्याम देइ, रमेश राय, डॉक्टर सुदर्शन राय, विकास गुप्ता, रतनलाल, सारनाथ राय, प्रमिला मौर्य, रेखा देवी, अंजना देवी, गुड्डी, राजेश गिरी, राम कृत, जोखू राम, अशोक कुमार, मुन्नीलाल, श्रवण कुशवाहा आदि मौजूद रहे। प्रदर्शनकारियों ने जिलाप्रशासन से मांग की है कि वे भ्रष्ट अधिकारियों पर कार्रवाई कर राजस्व व्यवस्था में सुधार करें।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*