रानेपुर में 114 साल पुराने कुएं की मरम्मत को लेकर भाकपा माले का धरना, एपीको कंपनी पर आरोप

इतिहास से जुड़ा कुआं बना ग्रामीणों की भावना का केंद्र
एपीको कंपनी पर कुएं को क्षतिग्रस्त करने का आरोप
भाकपा माले ने सड़क निर्माण के विरोध में जताया रोष
चंदौली जिले के चहनिया रानेपुर गांव में स्थित 114 वर्ष पुराने ऐतिहासिक कुएं की मरम्मत को लेकर भाकपा माले के कार्यकर्ताओं ने मंगलवार को जोरदार प्रदर्शन किया। ग्रामीणों का आरोप है कि सड़क निर्माण कार्य के दौरान एपीको कंपनी ने इस कुएं को क्षतिग्रस्त कर दिया, जिसकी अब तक मरम्मत नहीं कराई गई है।

भाकपा माले कार्यकर्ताओं ने उपजिलाधिकारी सकलडीहा को ज्ञापन सौंपते हुए मांग की कि जब तक कंपनी कुएं का पुनर्निर्माण कार्य शुरू नहीं करती, आंदोलन जारी रहेगा। शाम 5 बजे नायब तहसीलदार द्वारा मरम्मत कराने के आश्वासन के बाद फिलहाल धरना स्थगित कर दिया गया।
धरने में किसान सभा के जिलाध्यक्ष श्रवण कुशवाहा, कॉमरेड हरिशंकर विश्वकर्मा, अनिल यादव, ऐपवा की प्रमिला देवी, कॉमरेड राजेश मौर्या, किसान नेता हरिनारायण मौर्य और आनंद कुमार समेत दर्जनों कार्यकर्ता शामिल रहे।

इस दौरान किसान सभा के जिलाध्यक्ष श्रवण कुशवाहा ने घोषणा की कि आगामी 10 जून को धानापुर ग्राम सभा में एक और धरना आयोजित किया जाएगा। यह धरना चकबंदी विभाग द्वारा किसानों की जमीनों में की गई कथित फेरबदल समेत 19 सूत्रीय मांगों को लेकर सकलडीहा तहसील परिसर में होगा।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*