क्षत्रिय स्पोर्टिंग क्लब के तत्वाधान में क्रिकेट मैच, प्रतियोगिता का डॉ. संतोष यादव ने किया शुभारंभ
चंदौली जिले ते कमालपुर कस्बा क्षेत्र के बभनियांव थाना गांव में रविवार के दिन कैनवास क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जहां एक दर्जन टीमों ने भाग लिया। इस होने वाले टूर्नामेंट मैच में पहले दिन कई मैच खेले गए जिसमें अच्छा प्रदर्शन करने वाली टीमें विजेता घोषित की गयीं।
इस अवसर पर डॉ. संतोष यादव ने कहा कि टूर्नामेंट हर साल क्षत्रिय स्पोर्टिग कलब द्वारा कराया जाता है। इस प्रतियोगिता में ग्रामीण आंचल के युवा अपनी अपनी टीमों के साथ भाग ले रहे हैं। गांवों में प्रतिभा की कोई कमी नहीं है। बस उस तरासने की जरूर होती है।
गावों में ऐसे आयोजन होने से प्रतिभा देखने को मिलती है। गांव के युवाओं में प्रतिभा की कोई कमी नहीं हैं। खेल से तन व मन दोनों तन्दुरुस्त रहता है। ऐसे आयोजन होने से युवाओं में प्रतिस्पर्धा बढ़ती है, जिससे गांव के होनहार युवा देश व प्रदेश स्तर पर खोल कर अपने गांव जिला क्षेत्र का नाम रोशन करते हैं।
रैली के दौरान क्षत्रिय महासभा के जिला अध्यक्ष संजय सिंह, प्रधान पति अवधू सिंह, बब्बू दूबे आदि उपस्थित रहे।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*