जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

सकलडीहा कोतवाली इलाके के अपराधी के घर की कुर्की, प्रधान को सौंपा सारा सामान

अपराधी के कोर्ट में हाजिर न होने पर सोमवार को न्यायालय के निर्देश पर सोनभद्र डाला चौकी की पुलिस सकलडीहा कोतवाली पहुंची और अपराधी के घर की कुर्की की।
 

अरविंद यादव को खोज रही थी सोनभद्र पुलिस

वारंट के बाद भी नहीं हो रहा था पेश

 सोमवार को की गयी घर की कुर्की

 

चंदौली जिले की सकलडीहा कोतवाली क्षेत्र के बलारपुर गांव के रहने वाले अरविंद यादव के खिलाफ सोनभद्र जनपद की डाला चौकी अंतर्गत एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज था और वह कई महीनों से पुलिस व कोर्ट की नोटिस के बाद हाजिर नहीं हो रहा था।

इस मामले में वांछित चलने के कारण इससे पहले 6 फरवरी को इस अपराधी के घर कुर्की का नोटिस चस्पा कर दिया गया था। इसके बाद भी कोर्ट में हाजिर नहीं हुआ। अपराधी के कोर्ट में हाजिर न होने पर सोमवार को न्यायालय के निर्देश पर सोनभद्र डाला चौकी की पुलिस सकलडीहा कोतवाली पहुंची और अपराधी के घर की कुर्की की।


 बताया जा रहा है की कुर्की के दौरान सारा सामान जब्त करके संबंधित ग्राम प्रधान की सुपुर्दगी में सौंप दिया गया है। सोनभद्र और स्थानीय पुलिस प्रशासन से सहयोग से की गई कुर्की की कार्यवाही की चर्चा पूरे गांव में होती रही, क्योंकि बार-बार सम्मन और वारंट जारी होने के बावजूद भी अरविंद यादव कोर्ट में हाजिर नहीं हुआ। इसीलिए पुलिस की टीम अपराधी के घर पहुंच कर कुर्की की कार्यवाही संपन्न की।

 इस बारे में जानकारी देते हुए चौकी प्रभारी राजेश सिंह ने बताया था न्यायालय के निर्देश पर अरविंद यादव के घर की कुर्की की कार्यवाही की गई है। इसके पहले धारा 82 के तहत हाजिर न होने की नोटिस चस्पा की गयी थी, लेकिन उसकी ओर से कोई पहल नहीं की गई। इसलिए सोमवार को कुर्की की गयी। मौके पर स्थानीय पुलिस के साथ-साथ कई स्थानीय लोग भी उपस्थित रहे।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*