बलुआ क्षेत्र में अपराधी हो रहे हैं बेलगाम, 80 वर्षीय वृद्ध पर हो गया हमला

चोरी-लूट की घटनाएं बढ़ीं
डॉ. रामसिंह मौर्य ने जताई चिंता
एसपी से कार्रवाई की मांग
चंदौली जिले के बलुआ थाना क्षेत्र में आपराधिक गतिविधियों में तेजी से इजाफा हो रहा है। ताजा मामला प्रभुपुर गांव का है जहां भलेहटा पुल स्थित अपने नए मकान में सो रहे 80 वर्षीय रामदुलार मौर्य पर देर रात जानलेवा हमला किया गया। घायल अवस्था में रामदुलार ने बताया कि रात करीब 12 बजे 4 युवक लाठी-डंडे लेकर पहुंचे और नशे की हालत में उन पर हमला कर दिया।

बताते चलें कि हमले में उनके सिर हाथ और कमर में गंभीर चोटें आईं। पीड़ित ने शोर मचाया जिसके बाद हमलावर फरार हो गए। पूरी यह घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है, जिसे पुलिस को सौंपा गया है।
इससे पहले क्षेत्र में चोरी व लूट की कई घटनाएं सामने आ चुकी हैं। 15 जनवरी को थाना परिसर से महज 100 मीटर की दूरी पर काली माता मंदिर में चोरी, 16 जनवरी को छपरा तुर्कहा के हनुमान मंदिर से 10 किलो का घंटा व दानपेटी चोरी, 9 फरवरी को रमौली के प्राथमिक विद्यालय से इनवर्टर, बैटरी, पंखा और सोलर पैनल की चोरी हुई थी।

वहीं 17 मार्च को जन सेवा केंद्र संचालक से 50 हजार की लूट, 12 अप्रैल को दो बहनों से 12 हजार की लूट, उसी रात मवेशियों की चोरी, 14 जून को कैथी में दिनदहाड़े लाखों की ज्वेलरी व नकदी चोरी और 15 जून को एक बोलेरो वाहन का शीशा तोड़कर चोरी की घटना सामने आई है।
लगातार घटनाओं के चलते क्षेत्रीय लोगों में भय और असुरक्षा का माहौल है। पुलिस ने हमलावरों की शीघ्र गिरफ्तारी का आश्वासन दिया है। लेकिन अब तक ठोस कार्रवाई न होने से पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल उठने लगे हैं।
भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता डॉ. रामसिंह मौर्य ने इन घटनाओं पर गंभीर चिंता व्यक्त करते हुए पुलिस अधीक्षक चंदौली से बलुआ थाना क्षेत्र में बढ़ते अपराधों पर तत्काल संज्ञान लेकर कठोर कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने कहा कि यदि पुलिस समय रहते सतर्क नहीं हुई तो जनता का विश्वास खत्म हो जाएगा।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*