स्व. पलकधारी पाण्डेय की मूर्ति अनावरण की प्रथम वर्षगांठ पर हुए सांस्कृतिक कार्यक्रम

स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्व. पलकधारी पाण्डेय को किया याद
बच्चों द्वारा प्रस्तुत किया सांस्कृतिक कार्यक्रम
मुख्य अतिथि रहे भाजपा नेता सूर्यमुनी तिवारी
चंदौली जिले में स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्व. पलकधारी पाण्डेय के मूर्ति अनावरण के प्रथम वर्षगांठ समारोह कम्पोजिट विद्यालय अगस्तीपुर मे आयोजित हुई। कार्यक्रम मे कम्पोजिट विद्यालय के छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया । कार्यक्रम मुख्य अतिथि सूर्यमुनी तिवारी ने मूर्ति पर माल्यार्पण किया । आये हुए समस्त अतिथियों को आयोजक आशीष पाण्डेय ने अंगवस्त्रम व स्मृतिचिन्ह देकर सम्मानित किया।

इस दौरान कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए सूर्यमुनी तिवारी ने कहा कि यह हम लोगो के लिए गौरव का छण है, बाबू जी स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्व0 पलकधारी पाण्डेय जी के बारे मे जानना तथा उनके पद चिन्हो पर चलना उनकी कही बातो पर अमल करना उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजलि है।
कहा कि गांव व क्षेत्र के प्रत्येक व्यक्ति को उनकी कार्यों को जानना जरुरी है। मै उनके पौत्र आशीष पाण्डेय को साधुवाद देता हूँ कि उन्होंने ने महान स्वतंत्रता संग्राम सेनानी के लिए विशाल कार्यक्रम का आयोजन किया।
इस दौरान मुख्य रूप से वरिष्ठ भाजपा नेता राजेंद्र पाण्डेय, दीनानाथ पाण्डेय,शैलेन्द्र पाण्डेय, अजय सिंह, ओमकार नाथ पाण्डेय,सतीश पाण्डेय, चंद्रशेखर पाण्डेय, गुड्डू पाण्डेय, सुमन पाण्डेय, डबलू पाण्डेय, अनुराग पाण्डेय, जुगनू खरवार, रामआश्रय खरावर आदि लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता वरिष्ठ भाजपा नेता सुरेंद्र सिंह ने किया। आभार कार्यक्रम आयोजक आशीष पाण्डेय ने किया । संचालन ईश्वरचंद्र त्रिपाठी ने किया ।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*