राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयं सेवकों ने नशा मुक्ति जागरूकता अभियान चलाया

चंदौली जिले के धानापुर में शहीद हीरा सिंह पीजी कालेज धानापुर के छात्रों ने राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के तत्वाधान आयोजित नशा मुक्ति जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। जिसमे विद्यालय के छात्रों ने पुरे बाजार मे भ्रमण करते हुए नशा नहीं जिंदगी चुने, आओ मिलकर कसम खाये नशा मुक्ति देश बनाये, जन जन का एक ही नारा नशा मुक्त हों देश हमारा का नारा लगाते हुए थाना चौराहा पर नुक्कड़ नाटक कर नशा मुक्ति के लिए लोगों को जागरूक किया गया।

आपको बता दें कि छात्र कमलेश प्रजापति ने कहा कि समाजसेवा करना हम सभी लोगों का दायित्व है। हम सभी को लोगों को जागरूक कर नशा मुक्ति के लिए प्रयास करना चाहिए क्योंकि नशा से ब्यक्ति ही नहीं पूरा परिवार खराब हों जाता है बच्चों की पढ़ाई भी चौपट हों जाती है। इस मौके पर नशा मुक्ति नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगों को जागरूक किया गया।

शहीद हीरा सिंह पीजी कालेज के प्रोफेसर डॉ दिनेश कुमार ने कहा कि लड़कियां समाज को नशामुक्त बनाने व अन्य सामाजिक बुराइयों को खत्म करने में सब से बढ़िया भूमिका अदा कर सकती हैं। उन्होंने नशा विरोधी मुहिम को सफल बनाने के लिए आम लोगों से सहयोग मांगा है और कहा की नशा से पूरे देश के युवा खराब हों रहें हैं । उनको बचाने के लिए सभी लोगों को आना चाहिए विद्यालय के प्राचार्य डॉ सुभाष राम के द्वारा हों रहें। आयोजन की लोगों ने जमकर सराहना की लोगों ने बताया की जब से नए प्राचार्य सुभाष राम जी आये हैं शहीद हीरा सिंह राजकीय स्नात्तकोत्तर महाविद्याल को अलग पहचान मिल रही है।
इस मौके पर मुख्य रूप से संध्या गुप्ता, अंजलि, अंजनी, नीतू गुप्ता, रेनू गोड़, विद्या विश्वकर्मा, आँचल, सत्यप्रकाश, शिवशंकर, कमलेश, सपना राय, संजना पटेल, अंजू, शालिनी सिंह, बेबी, सुनैना, ज्योति मिश्रा, नेहा गुप्ता, नाजिया निशा, साविता श्रेया दुबे सहित अन्य छात्र छात्राएं उपस्थित रही।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*