सरसों के खेत में मिली लाश की पहचान, बाल कटवाने निकले विनोद की है लाश

लापता युवक का खेत में मिला था शव
जताई जा रही हत्या की आशंका
पुलिस बता रही है आत्महत्या
पोस्टमार्टम से खुलेगी मौत की गुत्थी
चंदौली जिले के धानापुर थाना क्षेत्र के नेगुरा गांव के सिवान में गुरुवार की शाम सरसो के खेत में मिले शव की शिनाख्त हो गई है। पेशे से चालक युवक एक सप्ताह पहले पत्नी से बाल कटवाने धानापुर जाने की बात कहकर निकला था, लेकिन वापस नहीं आया। मृतक के साले ने गुमशुदगी दर्ज कराई थी। मृतक के पास मिले मोबाइल और गुमशुदगी के आधार पर पुलिस ने उसकी शिनाख्त की। घटना के बाद परिजनों में कोहराम मचा है।

रमरजाय गांव निवासी विनोद पेशे से चालक था। वह 13 फऱवरी की शाम दवा लेने के लिए शहीदगांव गया था। वहां से पत्नी को फोन किया कि बाल कटवाने के लिए धानापुर जा रहा है। हालांकि वापस घर नहीं पहुंचा। काफी खोजबीन के बाद जब उसका अता-पता नहीं चला तो विनोद के साले लालू यादव ने गुमशुदगी दर्ज कराई थी।
एक सप्ताह बाद उसका शव धानापुर के नेगुरा गांव निवासी किसान तारकेश्वर सिंह के सरसो के खेत में मिला। घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। पुलिस इसे आत्महत्या मान रही है। एसओ महेश कुमार सिंह ने बताया कि शव के पास सल्फास का पैकेट, शराब की बोतल और मोबाइल मिला है। घटना की छानबीन करने के साथ ही विधिक कार्रवाई की जा रही है।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*