आयुष्मान कार्ड से हुयी मृतक की पहचान, अब पोस्टमार्टम रिपोर्ट से खुलेगा मौत का राज

प्रधानमंत्री आयुष्मान गोल्डेन कार्ड से अधजली लाश की हुई पहचान
बिहार पुलिस की सूचना पर स्वजन पहुंचे कोतवाली
मौत के पहले हरिद्वार जा रहा था युवक
चंदौली जिले के सकलडीहा भोजापुर रेलवे क्रासिंग के समीप रेलवे ट्रैक की झाड़ियों में बीते बुधवार को अधजला शव मिलने पर पुलिस उसकी पहचान को लेकर परेशान रही। बहरहाल तीन दिनों बाद कोतवाली पुलिस को शव के पास मिले आयुष्मान कार्ड की जांच के दौरान शव की पहचान में सफलता मिली। शुक्रवार को सुबह स्वजन ने आयुष्मान गोल्डेन कार्ड, बैंक पासबुक और कपड़ों से युवक की पहचान की। शव को स्वजन को सौंप दिया गया।

आपको बता दें कि भोजापुर रेलवे क्रासिंग के समीप पोल संख्या 739/15 अप लाइन पर एक युवक का अधजला शव मिलने की सूचना मिलते ही कोतवाल हरिनारायण पटेल मय फोर्स मौके पर पहुंच गये। शव के पास आयुष्मान गोल्डेन कार्ड, बैंक पास बुक व युवक के कपड़े को लेकर पुलिस फोरेंसिक टीम के साथ जांच में जुट गयी। कोतवाल गोल्डेन कार्ड लेकर सीएचसी पहुंचे। अधीक्षक डा. संजय यादव ने कार्ड के नंबर से डिटेल निकालकर पुलिस को सौंपा।
कोतवाली पुलिस ने बिहार पुलिस की मदद से स्वजनों को ढूंढ निकाला। सूचना पर पहुंचे स्वजनों ने कपड़े व अन्य अभिलेखों से शव की पहचान की। उनके अनुसार मृतक बिहार प्रांत के नालंद जनपद के मानपुर थाना अंतर्गत केवल बीघा गांव का निवासी जयराम चौहान का पीटर गुड्डू चौहान था।
कोतवाल हरिनारायण पटेल ने बताया कि शव की पहचान होने पर स्वजनों को सौप निकालकर पुलिस को सौंपा। कोतवाली पुलिस ने बिहार पुलिस की मदद से स्वजनों को ढूंढ निकाला। सूचना पर पहुंचे स्वजनों ने कपड़े व अन्य अभिलेखों से शव की पहचान की। उनके अनुसार मृतक बिहार प्रांत के नालंद जनपद के मानपुर थाना अंतर्गत केवल बीघा गांव का निवासी जयराम चौहान का पीटर गुड्डू चौहान था।
कोतवाल हरिनारायण पटेल ने बताया कि शव की पहचान होने पर स्वजनों को सौप दिया गया। हरिद्वार में गार्ड की नौकरी करता था युवक बिहार के नालंदा जनपद के मानपुर थाना के केवल बीघा गांव निवासी गुड्डू चौहान लंबे समय से हरिद्वार में गार्ड का काम करता था। तीन चार साल से घर पर रह रहा था। बीते 20 दिसंबर की रात में ट्रेन पकड़कर एक बार फिर हरिद्वार जा रहा था। पुलिस के अनुसार युवक भोजापुर रेलवे क्रासिंग के समीप ट्रेन से झाड़ियों में गिर गया था। आसपास बदबू होने पर किसी ने झाड़ियों में आग लगा दी।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*