तालाब मे शव मिलने से मची सनसनी, हत्या का आरोप लगा रहे परिजन
धानापुर के सकरारी गांव में मिली लाश
अखिलेश राम की मौत को लेकर तरह-तरह के कयास
मजदूरी करके करता था परिवार का जीविकोपार्जन
चंदौली जनपद के धानापुर थाना क्षेत्र सकरारी गांव के तालाब में शव मिलने सनसनी मच गई। शव का शिनाख्त अखिलेश राम पुत्र नरेश राम उम्र 27 वर्ष सकरारी निवासी के रूप मे हुई जो परिवार का इकलौता सदस्य था और मजदूरी कर परिवार का जीविकोपार्जन करता था। परिजनों ने हत्या की आशंका जताते हुए आरोप लगाया कि तालाब में पानी उतना नहीं था जिसमें डूबा जा सकता है। धानापुर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच में जुट पड़ताल मे जुट गयी है।
आपको बता दें कि धानापुर थाना क्षेत्र के सकरारी गांव निवासी अखिलेश राम (27) बुद्धवार को घर से मजदूरी करने की बात कहकर घर से निकला था। इसके बाद घर नहीं लौटा था।गुरुवार को उसका शव गांव के पास एक तालाब में ग्रामीणों ने उतराता देखा गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों व परिजनों की मदद से शव को तालाब से बाहर निकलवाया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। अखिलेश अपने घर का अकेला कमाऊ सदस्य था। उसकी आकस्मिक मौत से उसके माता पिता सहित परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है। परिजनों ने विपिन की मौत की जांच की मांग की है।
इस संबंध में धानापुर थाना अध्यक्ष महेश सिंह ने बताया की प्रथम दृष्टया नशे की हालत में गिरने से मौत होने की आशंका प्रतीत हो रही है।पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही सही मामला की जानकारी होगी,उस अनुसार कार्रवाई की जाएगी।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*