NDRF खोज रही है लापता लड़की की डेडबाडी, गंगा में जारी है तलाशी का अभियान
अभी तक नहीं मिली गंगा में डूबी लड़की की लाश
कार्तिक पूर्णिमा पर गंगा स्नान करते समय डूबी थी बालिका
एनडीआरएफ की टीम लगातार कर रही प्रयास
चंदौली जिले के अलीनगर थाना के कैली घाट पर कार्तिक पूर्णिमा पर गंगा स्नान करते समय डूबी बालिका के शव का तीसरे दिन भी पता नहीं चला। एनडीआरएफ टीम तीन दिनों से उसकी तलाश कर रही है। वहीं, बालिका के परिवार वालों में कोहराम मचा हुआ।
आपको बता दें कि अलीनगर थाना के मटकुट्टा गांव निवासी संजय चौहान की पुत्री सरस्वती चौहान (8) अपनी बड़ी बहन सुनीता और चचेरी बहन प्रतिमा व खुशबू के साथ कार्तिक पूर्णिमा पर शुक्रवार को गंगा स्नान करने कैली घाट गई थी। गंगा में नहाते समय दो चचेरी बहनें डूबने लगी थीं। उनको बचाने के प्रयास में सरस्वती भी डूबने लगी थी। मछुआरों ने किसी तरह दो चचेरी बहनों को तो बचा लिया, लेकिन सरस्वती गंगा में समा गई थी। इसके बाद गोताखोरों की मदद से पुलिस ने सरस्वती की तलाश की लेकिन उसका पता नहीं चला है।
रविवार को थानाध्यक्ष के नेतृत्व में गोताखोर सरस्वती की खोज में लगे रहे। वहीं, एनडीआरएफ के प्रभारी अजीत कुमार भारती के नेतृत्व में जवानों ने कैली से बलुआ तक नाव से तलाश की लेकिन बालिका का पता नहीं चला।
इस सम्बंध में अलीनगर थानाध्यक्ष विनोद मिश्र ने बताया कि गंगा तट पर कैलावर, मारूफपुर पुलिस चौकी और बलुआ पुलिस लगाई गई है। वहीं, मछुआरों को भी नजर रखने को कहा गया है।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*