बहोरा चंडील, तुलसी आश्रम हाल्ट पर स्पेशल ईएमयू के ठहराव की मांग, कौन करेगा गांव वालों की मदद

पटना-बनारस स्पेशल ईएमयू ट्रेन को रोकने की मांग
स्थानीय नेताओं और अफसरों का ध्यान खींचने की कोशिश
हाल्ट के आपसपास के गांवों की मांग
चंदौली जिले में पटना-बनारस स्पेशल ईएमयू ट्रेन का संचालन शुरू तो हो गया है, लेकिन ट्रेन का ठहराव बहोरा चंडील और तुलसी आश्रम हाल्ट पर नहीं होने से इन स्टेशनों के आसपास के लोगों को आवागमन में समस्या का सामना करना पड़ रहा है। लोगों ने रेलवे और क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों का ध्यान आकृष्ट कराते हुए इन स्टेशनों पर भी इस ट्रेन के ठहराव की मांग की है।

पई गांव निवासी रमेश राय, डॉ. संजय सिंह, देवेंद्र राय, रमाशंकर शर्मा, धर्मेंद्र सिंह आदि का कहना है कि कोरोना संक्रमण से पहले इस ट्रेन का ठहराव बहोरा चंडील और तुलसी आश्रम हाल्ट पर होता था। रेलवे ने कोरोना संक्रमण के दौरान इन स्टेशनों पर इस ट्रेन का ठहराव बंद कर दिया था। बाद में पटना-वाराणसी स्पेशल ईएमयू ट्रेन का संचालन दोबारा शुरू किया गया, लेकिन इस ट्रेन का ठहराव बहोरा चंडील हाल्ट और तुलसी आश्रम हाल्ट पर नहीं हो रहा है। इससे क्षेत्रीय लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। लोगों को वाराणसी जाने के बाबत ट्रेन पकड़ने के लिए धीना, जमानिया व सकलडीहा जाना पड़ता है। इससे समय और पैसा दोनों बर्बाद होता है।
क्षेत्र के नूरी, बहोरा चंदेल, कुसहा, पई-कुशी, पिपरदहा, बरली, बरिला, असना, तुलसी आश्रम, खोर, ओनावल, फुल्ली, नई बाजार, जोगवा, दुबौलिया, कसवढ़, पचखरी आदि गांवों के लोगों ने चंदौली के सपा सांसद वीरेंद्र सिंह और रेलवे के हाजीपुर मंडल के महाप्रबंधक, मंडल रेल प्रबंधक दानापुर आदि का ध्यान समस्या की तरफ आकृष्ट कराया है। लोगों ने इस ट्रेन का ठहराव बहोरा चंडील और तुलसी आश्रम स्टेशन पर कराने की मांग की है।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*