बलुआ स्थित पश्चिम वाहिनीं गंगा तट पर देव दीपावली की तैयारी तेज,जेट्टी पर बन रहा मंच
गंगा किनारे हो रही देव दीपावली की तैयारी
घाटों की हो रही है साफ सफाई
15 नवंबर को जलेंगे लाखों दीए
चंदौली जिले में बलुआ स्थित पश्चिम वाहिनीं गंगा तट पर कार्तिक पूर्णिमा पर गंगा सेवा समिति अध्यक्ष दीपक जायसवाल द्वारा होने वाले गंगा महोत्सव देव दीपावली की तैयारी जोरों पर चल रही है । समिति एक तरफ जेट्टी पर मंच बनाने का कार्य तो दूसरी तरफ घाट को समरसेबल लगाकर पाइप से धोया जा रहा है । गंगा सेवा समिति के लोग कार्यक्रम सफल करने के लिए युद्ध स्तर पर लगे हुए है ।
आपको बता दें कि 15 नवम्बर को कार्तिक पूर्णिमा पर स्नान व गंगा महोत्सव व देव दीपावली का आयोजन है । हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी गंगा महोत्सव मनाने के लिए गंगा सेवा समिति के गंगा भक्तों द्वारा तैयारी जोरों पर चल रही है । बुधवार की शाम को समिति के अध्यक्ष द्वारा जेट्टी पर मंच बनाने का कार्य तेजी से चल रहा है । घाट की सीढ़ियां व टीनशेड यात्री विश्रामालय को पाइप लगाकर धोया जा रहा है ।
इस संबंध में समिति के अध्यक्ष दीपक जायसवाल ने बताया कि प्रयास है कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष और बेहतर गंगा महोत्सव मनाया जाय । महोत्सव मनाने का सबसे बड़ा उद्देश्य मां गंगा को स्वच्छ रखने का एक अभियान है । इस बार बाल्मीकि इंटर कालेज से लेकर घाट तक भारत की धरोहर व शान पेश करने की योजना है ।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*