जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

मकर संक्रांति के अवसर पर पश्चिम वाहिनी बलुआ घाट पर श्रद्धालु गंगा स्नान करके कर रहे है दान

चंदौली जिले के पश्चिम वाहिनी बलुआ घाट पर मकर संक्रांति के अवसर पर आज श्रद्धालु गंगा स्नान करके दान दे रहे हैं।

 

मकर संक्रांति के अवसर पर

पश्चिम वाहिनी बलुआ घाट पर श्रद्धालु

गंगा स्नान करके कर रहे है दान
 

चंदौली जिले के पश्चिम वाहिनी बलुआ घाट पर मकर संक्रांति के अवसर पर आज श्रद्धालु गंगा स्नान करके दान दे रहे हैं।


आपको बता दें कि प्रतिवर्ष 14 या 15 जनवरी को मकर संक्रांति का पर्व मनाया जाता है जिससे कुछ लोग तारीख के अनुसार 14 जनवरी को ही मकर संक्रांति का पर्व मनाने के लिए पश्चिम वाहिनी बलूआ घाट पर पहुंचकर गंगा में स्नान कर पूजन अर्चन करते हुए गरीबों को दान दिया।
 

इस वर्ष मकर राशि में सूर्य रात्रि में प्रवेश कर रहे हैं। इसलिए 15 जनवरी को मकर संक्रांति का पर्व मनाया जाएगा। पंचांग के मतभेद होने के कारण लोग 14 जनवरी को भी मकर संक्रांति मना रहे हैं और 15 जनवरी को भी मकर संक्रांति का पर्व मनाया जाएगा। 


14 जनवरी को गंगा घाट पर श्रद्धालुओं की भीड़ देखने को मिली। 15 जनवरी को भी श्रद्धालु गंगा में स्नान कर पूजन अर्चन के साथ गरीबों को दान देंगे।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*