जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

"दौड़ो और सपनों को छू लो": चनहटा के बाबूलाल को मिली बाइक और मनीषा को मिली स्कूटी, मनोज सिंह डब्लू का अगला ऐलान

धानापुर के अमरवीर इंटर कॉलेज में आयोजित 1600 मीटर दौड़ प्रतियोगिता में युवाओं का जोश देखने को मिला। पूर्व विधायक मनोज सिंह डब्लू ने विजेताओं को मोटरसाइकिल, स्कूटी और साइकिल प्रदान की और युवाओं को रोजगार दिलाने का संकल्प दोहराया।

 
 

1600 मीटर दौड़ में हजारों युवाओं ने दिखाया दमखम

बालक वर्ग में बाबूलाल ने जीती शानदार मोटरसाइकिल

बालिका वर्ग में मनीषा राय को मिली ब्रांड न्यू स्कूटी

अगले साल विजेताओं को कार देने का बड़ा वादा

पूर्व विधायक ने सरकार की युवा नीतियों को घेरा

चंदौली जिले में "दौड़ो और सपनों को छू लो" के प्रेरणादायी नारे के साथ सोमवार को धानापुर स्थित अमरवीर इंटर कॉलेज का खेल मैदान ऐतिहासिक पलों का गवाह बना। सैयदराजा के पूर्व विधायक मनोज कुमार सिंह (डब्लू) के नेतृत्व में आयोजित 1600 मीटर की भव्य दौड़ प्रतियोगिता ने पूरे जिले के युवाओं में जोश भर दिया। इस प्रतियोगिता में जनपद के कोने-कोने से हजारों की संख्या में युवक और युवतियों ने हिस्सा लेकर अपनी खेल प्रतिभा का प्रदर्शन किया।

Chandauli news Dhanapur race competition, Chandauli khabar Manoj Singh W event,

विजेताओं पर हुई पुरस्कारों की बौछार
प्रतियोगिता का मुख्य आकर्षण विजेताओं को दिए जाने वाले भव्य पुरस्कार रहे। बालक एवं बालिका वर्ग में छह-छह राउंड की कड़ी प्रतिस्पर्धा हुई। फाइनल दौड़ में बालक वर्ग में चंहटा निवासी बाबूलाल ने प्रथम स्थान प्राप्त कर चमचमाती मोटरसाइकिल अपने नाम की। वहीं, बालिका वर्ग में जमुनीपुर की मनीषा राय ने अपना दमखम दिखाते हुए प्रथम स्थान हासिल किया और स्कूटी का पुरस्कार जीता। इसके अलावा, उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले 12 अन्य प्रतिभागियों (6 बालक व 6 बालिका) को साइकिल प्रदान की गई। द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वालों को शील्ड, मेडल और नकद राशि से सम्मानित किया गया।

Chandauli news Dhanapur race competition, Chandauli khabar Manoj Singh W event,

युवाओं से किया वादा निभाया: मनोज सिंह डब्लू
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पूर्व विधायक मनोज सिंह डब्लू ने भावुक होते हुए कहा कि युवाओं के साथ किया गया वादा उनके लिए सर्वोपरि है। उन्होंने कहा, "खराब मौसम के कारण यह दौड़ टल गई थी, लेकिन आज इसे पूरा कर मुझे अपार संतुष्टि मिली है।" उन्होंने मौजूदा सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि आज का युवा केवल अवसर चाहता है, लेकिन सरकार उन्हें रोजगार और सेना भर्ती देने में विफल रही है। उन्होंने भरोसा दिलाया कि भविष्य में सत्ता में लौटने पर युवाओं के लिए रोजगार और सेना भर्ती के द्वार फिर से खोले जाएंगे।

अगले साल 'कार' देने की घोषणा से बढ़ा उत्साह
पूर्व विधायक ने मंच से एक बड़ी घोषणा करते हुए युवाओं का उत्साह दोगुना कर दिया। उन्होंने कहा कि अगले वर्ष यह प्रतियोगिता और भी भव्य होगी, जिसमें अव्वल आने वाले प्रतिभागियों को चार पहिया वाहन (कार) प्रदान किया जाएगा। साथ ही 25 साइकिलें और 10 मोटरसाइकिलें भी इनाम में दी जाएंगी।

इस दौरान सपा के वरिष्ठ नेता रामजनम यादव, रमेश यादव, मेराज खान लड्डू सहित भारी संख्या में कार्यकर्ता और स्थानीय लोग मौजूद रहे। कार्यक्रम का सफल संचालन आतिफ खान ने किया।

Tags

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*