धानापुर और मऊ की टीम ने अपना मैच जीतकर अगले चक्र में किया प्रवेश
अंतरराज्यीय फुटबाल प्रतियोगिता में उमड़ रही भीड़
अमर शहीद स्पोटिंग क्लब का आयोजन
प्रदेश के कई खिलाड़ियों ने दिखाया हुनर
चंदौली जिले के धानापुर में अमर शहीद स्पोटिंग क्लब के तत्वाधान में अमरवीर इंटर कॉलेज के मैदान पर आयोजित अंतरराज्यीय फुटबॉल प्रतियोगिता के चौथे दिन दो मैच खेले गये, जिसमें पहले मैच में धानापुर ने और दूसरे मैच में मऊ की टीम ने अपना मैच जीतकर अगले राउंड में प्रवेश किया।
बताया जा रहा है कि पहला मैच 45- 45 मिनट का धानापुर बनाम खैराबाद के बीच खेला गया, जिसमें धानापुर दो गोल से जीत दर्ज किया। पहले हॉफ में 5वें मिनट में ही धानापुर के दिलशाद के कॉर्नर किक किया और गोलकीपर ने बाल पकड़ने के प्रयास में आत्मघाती गोल कर अपने टीम को एक गोल से पीछे कर दिया। वहीं दूसरे हाफ के 15वें मिनट में अजीत के शानदार पास पर बिट्टू ने बाल को नेट में डाल दिया और धानापुर की टीम निर्धारित समय तक दो गोल से विजई रही।
मैच का प्रधान संघ के अध्यक्ष राजेश सिंह और ग्राम प्रधान आमादपुर सियाराम यादव, रामप्रवेश तिवारी और अभिषेक पांडेय ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर खेल शुरू कराया।
वहीं दूसरा मैच मऊ यूपी बनाम भोजपुर बिहार के बीच खेला गया, जिसमें पहले हॉफ तक दोनों टीम एक दूसरे पर दबाव बनाए हुई थी, लेकिन दूसरे हॉफ के 25वें मिनट में पुष्पा ने गोल कर अपने टीम को अजेय बढ़त दिला दी।
दूसरे मैच का शुभारंभ नादी निवासी समाजसेवी तौकीर अहमद ने कराया। मैच के दौरान मुख्य रूप से हसनैन खान, तौसीफ अहमद, अशोक सिंह, विष्णु शर्मा, इब्रारुल हक खान, सोनू सिंह, मनोज कुमार सहित हजारों दर्शक उपस्थित रहे। कमेंट्री इनाम खान एवं आतिफ खान ने किया। निर्णायक के रूप में रशीद खान, अमित सिंह रहे।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*