जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

मां की पुण्यतिथि पर आदित्य नारायण मिश्र ने पेश की मानवता की मिसाल, 150 गरीबों को बांटे कंबल

कड़ाके की ठंड के बीच चंदौली के धानापुर में आदित्य नारायण मिश्र ने अपनी माता की तीसरी पुण्यतिथि पर अनूठी पहल की। उन्होंने आसपास की कई पंचायतों के 150 से अधिक बेसहारा लोगों को कंबल वितरित कर उन्हें शीतलहर से सुरक्षा प्रदान की।

 
 

स्वर्गीय चंपा मिश्रा की तीसरी पुण्यतिथि पर आयोजन

धानापुर विकास खंड के 150 गरीबों को कंबल वितरण

नरहरपुर, लढ़ियापर और बढ़उरा के ग्रामीणों को लाभ

सक्षम वर्ग से जरूरतमंदों की मदद करने की अपील

सामाजिक सेवा के संकल्प से खिले गरीबों के चेहरे

चंदौली जनपद के धानापुर विकास खंड अंतर्गत ग्राम पुरा सीता मिश्रा में रविवार को सेवा और श्रद्धा का संगम देखने को मिला। स्थानीय निवासी आदित्य नारायण मिश्र ने अपनी पूजनीय माता स्वर्गीय चंपा मिश्रा की तीसरी पुण्यतिथि के अवसर पर एक भव्य सेवा कार्यक्रम का आयोजन किया। इस दौरान उन्होंने समाज के अंतिम पायदान पर खड़े 150 से अधिक गरीब और असहाय लोगों के बीच कंबल वितरित किए।

 Free Blanket Distribution Chandauli 2026, Aditya Narayan Mishra Social

कई पंचायतों के जरूरतमंदों को मिली सहायता
आदित्य नारायण मिश्र ने बताया कि वे हर साल अपनी माता की स्मृति में इस प्रकार का आयोजन करते हैं। इस वर्ष नरहरपुर, लढ़ियापर, बढ़उरा, पगही, और पुरा चेता दुबे सहित आसपास की विभिन्न ग्राम पंचायतों से आए वृद्धों, दिव्यांगों और विधवाओं को कंबल प्रदान किए गए। कड़ाके की ठंड के इस मौसम में कंबल पाकर जरूरतमंदों के चेहरे खुशी से खिल उठे। अतिथियों ने कंबल वितरण के साथ-साथ लोगों को सर्दी से बचाव के उपाय भी साझा किए।

 Free Blanket Distribution Chandauli 2026, Aditya Narayan Mishra Social

समाज के सक्षम वर्ग से आगे आने की अपील
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए आदित्य नारायण मिश्र ने भावुक मन से कहा कि मां की याद में जरूरतमंदों की सेवा करना ही उनके लिए सबसे बड़ी शांति है। उन्होंने समाज के अन्य संपन्न और सक्षम लोगों से भी अपील की कि वे आगे आएं और अपने आसपास के गरीब परिवारों की मदद करें। उनका मानना है कि व्यक्तिगत प्रयासों से ही समाज में सकारात्मक बदलाव संभव है।

ग्रामीणों की रही गरिमामयी उपस्थिति
यह सेवा कार्यक्रम अत्यंत शांतिपूर्ण और व्यवस्थित ढंग से संपन्न हुआ। इस अवसर पर मनीष मिश्रा, सुरेश, गोपाल, और गुड्डु मिश्रा सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण एवं स्थानीय गणमान्य लोग उपस्थित रहे। सभी ने आदित्य नारायण मिश्र की इस पहल की सराहना करते हुए इसे समाज के लिए प्रेरणादायी बताया।

Tags

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*