मां की पुण्यतिथि पर आदित्य नारायण मिश्र ने पेश की मानवता की मिसाल, 150 गरीबों को बांटे कंबल
कड़ाके की ठंड के बीच चंदौली के धानापुर में आदित्य नारायण मिश्र ने अपनी माता की तीसरी पुण्यतिथि पर अनूठी पहल की। उन्होंने आसपास की कई पंचायतों के 150 से अधिक बेसहारा लोगों को कंबल वितरित कर उन्हें शीतलहर से सुरक्षा प्रदान की।
स्वर्गीय चंपा मिश्रा की तीसरी पुण्यतिथि पर आयोजन
धानापुर विकास खंड के 150 गरीबों को कंबल वितरण
नरहरपुर, लढ़ियापर और बढ़उरा के ग्रामीणों को लाभ
सक्षम वर्ग से जरूरतमंदों की मदद करने की अपील
सामाजिक सेवा के संकल्प से खिले गरीबों के चेहरे
चंदौली जनपद के धानापुर विकास खंड अंतर्गत ग्राम पुरा सीता मिश्रा में रविवार को सेवा और श्रद्धा का संगम देखने को मिला। स्थानीय निवासी आदित्य नारायण मिश्र ने अपनी पूजनीय माता स्वर्गीय चंपा मिश्रा की तीसरी पुण्यतिथि के अवसर पर एक भव्य सेवा कार्यक्रम का आयोजन किया। इस दौरान उन्होंने समाज के अंतिम पायदान पर खड़े 150 से अधिक गरीब और असहाय लोगों के बीच कंबल वितरित किए।

कई पंचायतों के जरूरतमंदों को मिली सहायता
आदित्य नारायण मिश्र ने बताया कि वे हर साल अपनी माता की स्मृति में इस प्रकार का आयोजन करते हैं। इस वर्ष नरहरपुर, लढ़ियापर, बढ़उरा, पगही, और पुरा चेता दुबे सहित आसपास की विभिन्न ग्राम पंचायतों से आए वृद्धों, दिव्यांगों और विधवाओं को कंबल प्रदान किए गए। कड़ाके की ठंड के इस मौसम में कंबल पाकर जरूरतमंदों के चेहरे खुशी से खिल उठे। अतिथियों ने कंबल वितरण के साथ-साथ लोगों को सर्दी से बचाव के उपाय भी साझा किए।

समाज के सक्षम वर्ग से आगे आने की अपील
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए आदित्य नारायण मिश्र ने भावुक मन से कहा कि मां की याद में जरूरतमंदों की सेवा करना ही उनके लिए सबसे बड़ी शांति है। उन्होंने समाज के अन्य संपन्न और सक्षम लोगों से भी अपील की कि वे आगे आएं और अपने आसपास के गरीब परिवारों की मदद करें। उनका मानना है कि व्यक्तिगत प्रयासों से ही समाज में सकारात्मक बदलाव संभव है।
ग्रामीणों की रही गरिमामयी उपस्थिति
यह सेवा कार्यक्रम अत्यंत शांतिपूर्ण और व्यवस्थित ढंग से संपन्न हुआ। इस अवसर पर मनीष मिश्रा, सुरेश, गोपाल, और गुड्डु मिश्रा सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण एवं स्थानीय गणमान्य लोग उपस्थित रहे। सभी ने आदित्य नारायण मिश्र की इस पहल की सराहना करते हुए इसे समाज के लिए प्रेरणादायी बताया।
Tags
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*






