धानापुर सीएचसी के मारपीट कांड से CMO अंजान, कर रहे हैं लिखित तहरीर का इंतजार

वरिष्ठ लिपिक और वार्ड बॉय के बीच मारपीट का मामला पकड़ा तूल
जानिए स्वास्थ्य विभाग में कैसा है गड़बड़झाला
चंदौली जनपद के मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय में तैनात वरिष्ठ सहायक लिपिक अरुण कुमार वर्मा को धानापुर सीएचसी का भी जनवरी से चार्ज दिया गया है। इसके कार्य के लिए वह सीएससी धानापुर गए थे। इसी दौरान धानापुर ब्लाक अंतर्गत हिंगुतरगढ़ में तैनात वार्ड बॉय इंद्रजीत राम व वरिष्ठ सहायक लिपि के बीच ममारपीट हो गई। यह मामला अब तूल पकड़ने लगा है।

वरिष्ठ सहायक लिपिक अरुण कुमार वर्मा का आरोप है कि इस मारपीट के साजिश में धानापुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सा अधीक्षक भी शामिल हैं। अब लिपिक वर्ग का यूनियन मारपीट के दोषी वार्ड बॉय के खिलाफ कार्यवाही करने के लिए मुख्य चिकित्सा अधिकारी पर दबाव बना रहा है।

आपको बता दें कि स्वास्थ्य विभाग में भी गड़बड़ झाला चल रहा है, जिसके कारण वरिष्ठ सहायक लिपिक तथा वार्ड बॉय के बीच में मारपीट हो जा रही है। वरिष्ठ सहायक लिपिक अरुण कुमार वर्मा मुख्य चिकित्सा अधिकारी के कार्यालय में तैनात हैं। उनको धानापुर सीएचसी का भी अतिरिक्त भार दिया गया है।
अरुण कुमार वर्मा ने बताया कि धानापुर ब्लॉक के अंतर्गत हिंगुतरगढ़ गांव में तैनात वार्ड बॉय इंद्रजीत राम द्वारा जबरदस्ती इंक्रीमेंट लगवाया जा रहा था, जबकि इस व्यक्ति का इंक्रीमेंट 2024 में एडवांस ही लग चुका है। वह एक साल से एडवांस लाभ ले रहा है। इस बात को हमने उससे बताया कि आपका इंक्रीमेंट जो लगाना था, वह पहले से ही लग चुका है, अब नहीं लगेगा। लेकिन भय दिखा कर जबरदस्ती नियम विरुद्ध फिर से इंक्रीमेंट लगवाने के लिए भय बनाने के लिए मारपीट की साजिश की गई, जिसमें धानापुर चिकित्सा अधीक्षक भी शामिल हैं।
साथ ही पत्रावलियों पर सिग्नेचर करने के लिए मैंने उनसे कहा कि मैं किसी को भेज देता हूं, उस पर दस्तखत कर दीजिएगा तो उन्होंने कहा कि नहीं आप आएंगे तभी उस पर सिग्नेचर होगा। मेरे आने की जानकारी केवल धानापुर के चिकित्सा अधीक्षक को ही थी और इस बीच में वार्ड बॉय को बुलाकर द्वारा लाठी डंडे से मेरे ऊपर हमला कराया गया है।
इस घटना की जानकारी मैंने उच्च अधिकारियों को मौखिक रूप से सूचना भी दिया गया था और लिखित रूप से भी डाक के माध्यम से भेजा हूं । फोर्थ क्लास का कर्मचारी द्वारा जबरदस्ती दबंगई दिखाते हुए फर्जी काम कराए जाने का दावा बनाया जा रहा है। इस स्थिति में लिपिक वर्क कैसे कार्य कर पाएगा। यही नहीं वरिष्ठ सहायक लिपिक ने यह भी बताया कि वार्ड बॉय द्वारा मारपीट के बाद कुछ सरकारी अभिलेख को भी फाड़ते हुए और अपने साथ ले गया है।
इस संबंध में मुख्य चिकित्सा अधिकारी जुगल किशोर राय ने बताया कि मुझे घटना की मौखिक जानकारी है। लिखित रूप से नहीं मिला है । अगर शिकायत की जाती है तो उसमें जांच टीम गठित कर जांच के बाद दोषी के खिलाफ कार्यवाही की जाएगी।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*