जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

धानापुर फुटबॉल टूर्नामेंट: गाजीपुर ने असम को 3–1 से दी मात, विधायक सुशील सिंह ने किया शुभारंभ

धानापुर में ऐतिहासिक फुटबॉल टूर्नामेंट का आगाज हो गया है। उद्घाटन मैच में मिर्चा गाजीपुर ने शानदार प्रदर्शन करते हुए असम की टीम को 3–1 से हराकर अगले दौर में जगह बनाई। विधायक सुशील सिंह ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया।

 
 

अमर वीर इंटर कॉलेज फुटबॉल टूर्नामेंट

विधायक सुशील सिंह ने किया उद्घाटन

मिर्चा गाजीपुर की शानदार जीत

असम टीम की टूर्नामेंट में भागीदारी

सचिन यादव ने दागे दो गोल

चंदौली जनपद के धानापुर कस्बा स्थित अमर वीर इंटर कॉलेज के ऐतिहासिक प्रांगण में सोमवार को फुटबॉल प्रेमियों का हुजूम उमड़ पड़ा। अवसर था अमर शहीद स्पोर्टिंग क्लब के तत्वावधान में आयोजित होने वाले वार्षिक फुटबॉल टूर्नामेंट के भव्य शुभारंभ का। इस प्रतियोगिता का उद्घाटन सैयदराजा विधायक सुशील सिंह और विशिष्ट अतिथि धानापुर ब्लॉक प्रमुख अजय सिंह ने संयुक्त रूप से फीता काटकर और फुटबॉल को किक मारकर किया। इस दौरान खिलाड़ियों के परिचय प्राप्त करने के साथ ही खेल भावना की शपथ भी दिलाई गई।

 Dhanapur football tournament 2026, MLA Sushil Singh news, Amar Shaheed Sporting Club, Ghazipur vs Assam foo

विधायक सुशील सिंह ने खेल को बताया एकता का सूत्र
 उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि विधायक सुशील सिंह ने आयोजकों के प्रयासों की जमकर सराहना की। उन्होंने कहा कि धानापुर की धरती पर असम जैसे सुदूर प्रदेश की टीम का हिस्सा लेना यह दर्शाता है कि खेल भौगोलिक सीमाओं को तोड़कर एकता और भाईचारे की भावना को मजबूत करते हैं। उन्होंने युवाओं को प्रेरित करते हुए कहा कि खेल न केवल शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य के लिए महत्वपूर्ण है, बल्कि यह अनुशासन और नेतृत्व क्षमता विकसित करने का एक सशक्त माध्यम भी है। ऐसी प्रतियोगिताएं ग्रामीण प्रतिभाओं को राष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाने में सहायक सिद्ध होती हैं।

 Dhanapur football tournament 2026, MLA Sushil Singh news, Amar Shaheed Sporting Club, Ghazipur vs Assam foo

मैदान पर गाजीपुर का दबदबा, असम ने भी किया संघर्ष 
उद्घाटन मुकाबला मिर्चा गाजीपुर और असम की टीमों के बीच 45-45 मिनट के दो हाफ में खेला गया। खेल की शुरुआत से ही मिर्चा गाजीपुर की टीम ने आक्रामक रुख अपनाया। मैच के 10वें मिनट में ही गाजीपुर के खिलाड़ी एहतेशाम ने शानदार मैदानी गोल कर अपनी टीम को 1–0 की बढ़त दिला दी। इसके बाद गाजीपुर के सचिन यादव ने अपनी रफ्तार का जलवा दिखाते हुए मैच के 18वें और 34वें मिनट में दो बैक-टू-बैक गोल दागकर स्कोर 3–0 कर दिया। हालांकि, असम की टीम ने भी हार नहीं मानी। मैच के उत्तरार्ध में विषम के एक सटीक पास को वाजिद ने गोल में बदलकर स्कोर 3–1 किया, लेकिन अंततः गाजीपुर ने अपनी बढ़त बरकरार रखते हुए मैच जीत लिया।

गणमान्य जनों की गरिमामयी उपस्थिति 
इस रोमांचक मुकाबले को देखने के लिए क्षेत्रीय जनता और खेल प्रेमियों की भारी भीड़ मौजूद रही। कार्यक्रम में क्लब के सरपरस्त शाहआलम खान, हाजी बिस्मिल्लाह, अध्यक्ष रुस्तम खान, अशोक सिंह, दिलशाद खान, कमलाकांत मिश्र, मनीष सिंह और दुर्गेश सहित कई गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। मैच का सफल संचालन रसीद खान ने रेफरी के रूप में किया, जबकि मैदान पर हो रही हर हलचल का आंखों देखा हाल आतिफ खान और इनाम खान ने अपनी शानदार कमेंट्री के माध्यम से दर्शकों तक पहुँचाया।

Tags

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*