लूट एवं गैंगेस्टर के मुकदमे में 3 वांटेड अपराधी अरेस्ट, धानापुर पुलिस ने भेजा जेल
धानापुर पुलिस टीम ने की कार्रवाई
लूट एवं गैंगेस्टर के मुकदमे में वांछित गिरफ्तार
दो अपराधियों के हैं लंबे चौड़े क्रिमिनल रिकॉर्ड
चंदौली जिले की धानापुर पुलिस ने 7 अक्टूबर को दर्ज किए गए एक लूट और छिनैती के मामले में तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार करने में सफलता पाई है और उनके पास से असलहे और कारतूस बरामद किया है। धानापुर पुलिस द्वारा की गई इस कार्यवाही के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए इस खुलासे और गिरफ्तारी की जानकारी दी गई।
पुलिस ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर धानापुर थाना प्रभारी और उनकी टीम के द्वारा यह अधिकारी की गई है। खरखोलिया गांव में दिनांक 07 अक्टूबर 2024 को नेकनामपुर प्रसादपुर के रहने वाले दीपक कुमार गुप्ता पुत्र स्व जद्दू प्रसाद गुप्ता की सब्जी व किराना की दुकान पर तीन व्यक्तियों द्वारा उधार की सिगरेट मांगने से मना करने के बाद गाली गलौंच व मारपीट की गयी थी। इसके बाद दुकानदार ने इन सभी लोगों के खिलाफ मारने पीटने ,गाली गलौज करने तथा दुकान के गल्ले से पांच हजार रूपया जबरदस्ती छीन लेने तथा जान से मारने की धमकी देने की एफआईआर लिखवायी थी।
बताया जा रहा है कि वादी मुकदमा दीपक कुमार गुप्ता के लिखित तहरीर के आधार पर थाना स्थानीय पर मुकदमा अपराध संख्या 171/2024 बनाम 1. विपिन सिंह पुत्र रामवृक्ष सिंह निवासी ग्राम खरखोलिया थाना धानापुर जनपद चन्दौली 2. अमन श्रीवास्तव पुत्र उमेश श्रीवास्तव निवासी पूरबहा की मड़ई खरखोलिया थाना धानापुर जनपद चन्दौली 3. अभिषेक उर्फ प्रिंस यादव पुत्र स्व रामविलास यादव निवासी ग्राम करी थाना धानापुर जनपद चन्दौली दर्ज की गयी थी ।
इसी मामले में कार्रवाई करते हुए थानाध्यक्ष धानापुर महेश कुमार सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम ने मुखबिर खास की सूचना पर तीनों अभियुक्तगण मड़ई गांव नहर के किनारे से पकड़ा गया। मड़ई गांव की ओर से तेज रफ्तार एक मोटरसाइकिल से भागने की कोशिश कर रहे थे। जैसे ही मोटरसाइकिल नजदीक आयी कि पुलिस वालों को देखकर मोटरसाइकिल छोड़कर भागना चाह रहे थे। तभी पुलिस ने आवश्यक बल उपयोग करते हुये पुलिस टीम द्वारा मोटरसाइकिल सवार कुल तीन व्यक्तियो को पकड़ लिया गया।
पकड़े गये अभियुक्तों से लूट का माल रूपया 2970 के साथ एक अदद देशी तमंचा व दो अदद जिन्दा कारतूस तथा घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल बरामद हुई है । पकड़े गये अभियुक्तों को उनके विरूद्ध पंजीकृत अभियोग एवं जुर्म से अवगत कराकर हिरासत पुलिस में तथा लूट का माल अवैध पिस्टल व कारतूस व वाहन मोटर साइकलि को कब्जा पुलिस में दिनांक 08.10.2024 समय करीब 4.32 बजे लिया गया। अभियुक्तगण की गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में विधिक कार्यवाही प्रचलित है।
बताया जा रहा है कि विपिन सिंह राजभर पुत्र रामवृक्ष सिंह और अमन श्रीवास्तव पुत्र उमेश श्रीवास्तव के खिलाफ पहले से कई मामले दर्ज हैं..
1. विपिन सिंह राजभर पुत्र रामवृक्ष सिंह निवासी ग्राम खरखोलिया थाना धानापुर जनपद चन्दौली
1.मुकदमा अपराध संख्या 171/2024 धारा 309(6)/317(2) व 3/25 आर्म्स एक्ट बीएनएस थाना धानापुर जनपद चन्दौली ।
2.मुकदमा अपराध संख्या 0016/2021 धारा 323/504/506 भादवि थाना धानापुर जनपद चन्दौली ।
3.मुकदमा अपराध संख्या 0121/2023 धारा 147/323/506 भादवि थाना धानापुर जनपद चन्दौली ।
4.मुकदमा अपराध संख्या 0169/2023 धारा 411/414 भादवि थाना धानापुर जनपद चन्दौली ।
5.मुकदमा अपराध संख्या 0096/2020 धारा 392/411 भादवि थाना बलुआ जनपद चन्दौली ।
6.मुकदमा अपराध संख्या 0101/2024 धारा 115(2)/351(2)/352 बीएनएस थाना बलुआ जनपद चन्दौली।
7.मुकदमा अपराध संख्या 0113/2020 धारा 3/25 आयुध अधिनियम 1959 थाना बलुआ जनपद चन्दौली।
8.मुकदमा अपराध संख्या 0188/2018 धारा 395/412 भादवि थाना बलुआ जनपद चन्दौली ।
9.मुकदमा अपराध संख्या 0208/2019 धारा 3(1)w/3(1)घ/3(1)द एससी एसटी एक्ट व 323/354(क)/504/506 भादवि व 7/8 पाक्सो एक्ट थाना बलुआ जनपद चन्दौली
10.मुकदमा अपराध संख्या 0242/2018 धारा 3(1) गैगेस्टर एक्ट थाना बलुआ जनपद चन्दौली
11.मुकदमा अपराध संख्या 0259/2019 धारा 323/427/452/504 भादवि थाना बलुआ जनपद चन्दौली ।
2.अमन श्रीवास्तव पुत्र उमेश श्रीवास्तव निवासी पूरबहा की मड़ई खरखोलिया थाना धानापुर जनपद चन्दौली
1. मुकदमा अपराध संख्या 171/2024 धारा 309(6)/117(2) बीएनएस थाना धानापुर जनपद चन्दौली।
2. मुकदमा अपराध संख्या 0033/2024 धारा 323/504/506 भादवि थाना बलुआ जनपद चन्दौली।
3. मुकदमा अपराध संख्या 0121/2023 धारा 147/323/506 भादवि थाना धानापुर जनपद चन्दौली।
4. मुकदमा अपराध संख्या 0136/2020 धारा 323/419/420/467/468/471 भादवि थाना सकलडीहा जनपद चन्दौली ।
5. मुकदमा अपराध संख्या 0101/2024 धारा 115(2)/351(2)/352 बीएनएस थाना बलुआ जनपद चन्दौली ।
3.अभिषेक उर्फ प्रिंस यादव पुत्र स्व0 रामविलास यादव निवासी ग्राम करी थाना धानापुर जनपद चन्दौली।
1. मुकदमा अपराध संख्या 171/2024 धारा 309(6)/117(2) बीएनएस थाना धानापुर जनपद चन्दौली।
इनको पकड़ने वाली टीम में थाना प्रभारी महेश कुमार सिंह व उपनिरीक्षक केशव प्रसाद सिंह व उपनिरीक्षक कृष्ण कुमार उपाध्याय और कांस्टेबल अमित कुमार यादव व भानू प्रताप यादव शामिल थे।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*