जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

न्यायालय के निर्देश पर हुयी गिरफ्तारी, धानापुर पुलिस ने दो वारंटियों को किया गिरफ्तार

चंदौली जिले की धानापुर पुलिस टीम द्वारा दो वारंटी अभियुक्त की गिरफ्तारी की गई है। इसके बाद इनके विरुद्ध आगे की कार्यवाही करते हुए न्यायालय के समक्ष प्रेषित किया गया।

 

एक्कम मुसहर व कमला मुसहर गए जेल

2017 व 2000 के मामले में वांछित

कोर्ट के सामने पेश करके भेजे गए जेल

 

चंदौली जिले की धानापुर पुलिस टीम द्वारा दो वारंटी अभियुक्त की गिरफ्तारी की गई है। इसके बाद इनके विरुद्ध आगे की कार्यवाही करते हुए न्यायालय के समक्ष प्रेषित किया गया।


बताते चले कि पुलिस अधीक्षक के निर्देश अनुसार वारंटी की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के क्रम में धानापुर पुलिस टीम द्वारा चलाए जा रहे सघन चेकिंग अभियान के दौरान दो वारंटी को उसके घर से गिरफ्तार करते हुए माननीय न्यायालय के समक्ष प्रेषित किया गया है।


इस संबंध में धानापुर पुलिस टीम ने बताया कि एक्कम मुसहर पुत्र स्वर्गीय मोती मुसहर तथा कमला मुसहर पुत्र लक्ष्मण मुसहर निवासीगण ग्राम बिरना थाना धानापुर जनपद चंदौली को गिरफ्तार किया गया है। जिनके विरुद्ध संबंधित मुकदमा नंबर 700/2017 अपराध संख्या 56/2000 अपराध संख्या 323,504 भारतीय दंड विधान माननीय न्यायालय न्यायिक मजिस्ट्रेट चंदौली द्वारा प्रेषित किया गया था।


इस दौरान गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में उप निरीक्षक राकेश कुमार यादव, हेड कांस्टेबल धीरेंद्र यादव सम्मिलित रहे।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*