जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

घर में घुसकर लड़की के साथ अश्लील हरकत करने का आरोपी गिरफ्तार, धानापुर पुलिस ने भेजा जेल

धानपुर क्षेत्र में घर में घुसकर नाबालिक के साथ मारपीट व अश्लील हरकत करने वाले अभियुक्त को धानापुर पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया ।
 

चंदौली जिले के धानपुर क्षेत्र में घर में घुसकर नाबालिक के साथ मारपीट व अश्लील हरकत करने वाले अभियुक्त को धानापुर पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया ।

बताते चलें कि वादी निवासी थाना धानापुर जनपद चन्दौली द्वारा तहरीर दिया कि गाँव के विनय यादव पुत्र रामराज यादव ने दिनांक 21.12.2023 को रात करीब 12.00 बजे मेरी नतिनी की हाथ की कलाई पकड़कर उसके साथ अश्लील हरकत करने लगा। नतिनी द्वारा अश्लील हरकत करने से मना करने पर गाली गलौज व मारा पीटा गया जिससे नतिनी को चोटे आयी है।

उपरोक्त तहरीर के आधार पर थाना स्थानीय पर मु.अ.सं. 180/23 धारा 354,323,504,506,452 भादवि व धारा 7/8 पाक्सो एक्ट पंजीकृत किया गया। 

इस घटना को लेकर पुलिस अधीक्षक चन्दौली डा० अनिल कुमार द्वारा महिला सम्बन्धित अपराध व अपराधियों पर अंकुश लगाये जाने व अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु दिये गये आदेश निर्देश के क्रम में रघुराज के कुशल निर्देशन में थानाध्यक्ष प्रशान्त कुमार सिंह मय टीम द्वारा थाना स्थानीय पर पंजीकृत उपरोक्त अभियोग में वांछित चल रहे अभियुक्त को मुखबीर की सूचना पर ग्राम धरांव से समय 12:00 बजे गिरफ्तार किया गया।

पकड़े गये व्यक्ति से नाम पता पूछा गया तो अपना नाम विनय कुमार यादव पुत्र रामराज यादव निवासी ग्राम गजेन्द्रपुर थाना धानापुर जनपद चन्दौली उम्र करीब 20 वर्ष बताया। गिरफ्तारशुदा अभियुक्त के विरूद्ध विधिक कार्यवाही करते हुए मा० न्यायालय प्रेषित किया गया।


इस दौरान गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में उप निरीक्षक सन्तोष कुमार, हेड कांस्टेबल धीरेन्द्र यादव सम्मलित रहे ।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*