धानापुर के कोटेदारों को 6 माह से नहीं मिला कमीशन, आंदोलन की दी है चेतावनी
ऑल इंडिया फेयर प्राइज शॉप डीलर एसोसिएशन की मीटिंग
कोटेदारों 18 जुलाई से आंदोलन की कर रहे हैं तैयारी
छह महीने से कमीशन न मिलने से हैं परेशान
चंदौली जिले के धानापुर ब्लॉक के कोटेदारों को विगत छह माह से कमीशन का भुगतान न होने से आक्रोश बढ़ता जा रहा है। इसी मुद्दे को लेकर ऑल इंडिया फेयर प्राइज शॉप डीलर एसोसिएशन की एक अहम बैठक शुक्रवार को बौरहवा बाबा मंदिर प्रांगण में आयोजित की गई, जिसमें कोटेदारों ने एक स्वर में 18 जुलाई से आंदोलन की चेतावनी दी है।
ब्लॉक अध्यक्ष राजनरायण सिंह ने बैठक को संबोधित करते हुए बताया कि धानापुर ब्लॉक में कुल 99 उचित दर विक्रेता सक्रिय हैं, जो प्रतिमाह हजारों कार्डधारकों को राशन वितरित करते हैं। लेकिन बीते छह महीने से इन्हें कमीशन नहीं मिला, जिससे वे आर्थिक संकट में हैं। उन्होंने कहा कि, “उत्तर प्रदेश में कोटेदारों को प्रति कुंतल सिर्फ ₹90 का कमीशन दिया जाता है, जबकि अन्य राज्यों में यह राशि ₹200 तक है। सरकार की यह दोहरी नीति अब बर्दाश्त नहीं की जाएगी।”
कोटेदारों ने आरोप लगाया कि राज्य सरकार उनके साथ सौतेला व्यवहार कर रही है। उन्होंने चेतावनी दी कि अगर समय रहते कमीशन भुगतान की व्यवस्था नहीं की गई, तो आंदोलन को तेज किया जाएगा।
संघ की ओर से यह निर्णय लिया गया है कि आगामी 15 जुलाई को जिला पूर्ति अधिकारी को ज्ञापन सौंपा जाएगा। इसके बावजूद समाधान न मिलने पर 18 जुलाई को लखनऊ स्थित खाद्य आयुक्त कार्यालय का घेराव किया जाएगा। संगठन ने स्पष्ट किया कि इस आंदोलन की जिम्मेदारी पूर्णतः सरकार की होगी।
बैठक में मौजूद सुनील यादव, संजीव पांडेय, दिनेश मिश्रा, रामदुलार, विपिन कुमार, चंद्रिका यादव, विश्वजीत सिंह और नवल सिंह जैसे दर्जनों कोटेदारों ने अपने-अपने क्षेत्र की समस्याएं रखते हुए सरकार से न्यायपूर्ण और सम्मानजनक कमीशन दर देने की मांग की।
कोटेदारों का कहना है कि राशन वितरण के काम में न केवल समय और श्रम लगता है, बल्कि भाड़ा, रख-रखाव और परिवहन जैसी लागतें भी शामिल हैं। ऐसे में बिना कमीशन के कार्य करना न सिर्फ असंभव बल्कि अनुचित भी है। अब देखना यह है कि सरकार कोटेदारों की इस चेतावनी को कितना गंभीरता से लेती है या फिर उन्हें आंदोलन के रास्ते पर जाना पड़ेगा।
Tags
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*






