जोर पकड़ रही है धानापुर तहसील की मांग, नगवां चोचकपुर में पक्का पुल की भी मांग
इन दोनों मांगों को लेकर 14 जनवरी को होगा धरना
धानापुर के शहीद पार्क में धरना देने की तैयारी
गांव के लोगों को जुटाने के लिए मेहनत कर रहे हैं विकास मंच के कार्यकर्ता
चंदौली जिले के धानापुर में तहसील और नगवां चोचकपुर में पक्का पुल की मांग को लेकर 14 जनवरी को शहीद पार्क में आयोजित घरना को लेकर धानापुर विकास मंच के कार्यकर्ताओं का अभियान तेज हो गया है।
बताते चलें कि कार्यकर्ता गांव-गांव में नुक्कड़ सभा और गली मोहल्ले की पदयात्रा के जरिए धरने को सफल बनाने में जुट गए हैं। गुरुवार को धरना के संयोजक हरवंश - सिंह के नेतृत्व में डीवीएम कार्यकर्ताओं ने क्षेत्र के निधौरा, सहेपुर तथा रामपुर, गद्दोचक, प्रसहटा, हिंगुतरगढ़ आदि गांवों में लोगों से मुलाकात कर धरने को सफल बनाने की मांग की।
सहेपुर गांव में आयोजित कार्यक्रम में डीवीएम संयोजक गोविंद उपाध्याय ने कहा कि डीबीएम धानापुर को तहसील बनाने के लिए आंदोलनरत हैं। परगना महाईच और परगना बरह का उत्तर पूर्वी सिरा लगभग एक भौगोलिक स्थिति में है। शेरपुर सरैया, भुसौला, बड़गांवां नैढ़ी, सढ़ान, दरियापुर, नादी, निधुरा, सहेपुर आदि गांव एक तरह से महाइच से लगे हुए हैं। जो न केवल गंगा नदी के बाढ़ से ग्रस्त रहते हैं। बल्कि बरसात के दिनों में भी पानी से घिरे रहते हैं। ऐसे में इन गांवों को भी परगना महाईच के साथ मिलाकर धानापुर को नवीन तहसील बनाए जाने की आवश्यकता है।
इस संबंध में डीवीएम संयोजक गोविंद उपाध्याय ने कहा कि महाइच परगना में कुल 138 राजस्व ग्राम हैं।
जनसंपर्क में अलग-अलग गांव में प्रभात सिंह, वीरेंद्र सिंह, विपिन कुमार रस्तोगी, घनश्याम पाण्डेय, मोती सिंह, प्रमोद सिंह, विष्णु देव शर्मा शिबू, ओम प्रकाश सिंह, काशी सिंह, अमित सिंह, मंगल पप्पू शर्मा, तेज बहादुर शर्मा, रामानंद पाण्डेय, अपरबल पाण्डेय, सूर्यनाथ, अमरनाथ, दिनेश पाण्डेय आदि रहे।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*