जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

धानापुर व्यापार मण्डल के चुनाव के दौरान दिनेश रस्तोगी को अध्यक्ष, महामंत्री बने धनंजय

मतदान को लेकर पूरे बाजार के व्यापारियो में काफी उत्साह देखा गया। व्यापारी अपने स्वेच्छा से अपने प्रतिष्ठान को बन्द कर मतदान करने पहुंचे थे।
 

जिलाध्यक्ष लक्ष्मीकांत अग्रहरी की मौजूदगी में चुनाव

सतीश सेठ को व्यापार मण्डल का युवा जिलाध्यक्ष बनाया

उत्पीड़न का मिलकर मुकाबला करने की सभी से अपील  

चंदौली जिले में धानापुर व्यापार मण्डल के चुनाव के दौरान दिनेश रस्तोगी को अध्यक्ष एवं महामंत्री के पद पर धनंजय रस्तोगी निर्वाचित घोषित किए गए। जिलाध्यक्ष लक्ष्मीकांत अग्रहरी ने चुनाव संपन्न होने के बाद सभी विजेताओं को प्रमाणपत्र देकर व्यापारी हितों के लिए काम करने की शुभकामना दी गयी।

धानापुर में  उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मण्डल के तहत धानापुर  बाजार का चुनाव 11 जनवरी को धानापुर हनुमान मंदिर के प्रांगण में सुबह 11बजे से शाम 5 बजे तक चला।  शाम को मतगणना के बाद  चुनाव में विजेताओं का नाम घोषित किया गया।

dhanapur vyapar mandal

बताया जा रहा है जिलाध्यक्ष लक्ष्मीकांत अग्रहरी के निर्देश पर सर्वप्रथम पूरे बाजार की सदस्यता कराई गई, जिसमें सभी से 1150 रुपए लेकर पहले सदस्यता ग्रहण करायी गयी थी। तत्पश्चात् मतदाता सूची बनाकर प्रत्याशियों का नामांकन कराया गया, जिसमें अध्यक्ष पद के दो प्रत्याशी और महामंत्री पद के दो प्रत्याशी ने भाग लिया। मतदान को लेकर पूरे बाजार के व्यापारियो में काफी उत्साह देखा गया। व्यापारी अपने स्वेच्छा से अपने प्रतिष्ठान को बन्द कर मतदान करने पहुंचे थे।

dhanapur vyapar mandal

जानकारी में बताया गया कि मतदान 11 बजे से शाम 3 बजे तक हुआ। मतदान स्थल पर वोट डालने को लेकर काफी भीड़ बढ़ जाने से पुलिस को काफी कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। चुनाव को लेकर पुलिस प्रशासन की सुरक्षा व्यवस्था काफी चुस्त दुरुस्त देखी गयी। सुरक्षा के मद्देनजर प्रशासन दिनभर पूरे बाजार का चक्रमण करती रही। व्यापारियों ने मतदान में बढ़ चढ़कर भाग लिया। शाम 4 बजे से मतगणना प्रारम्भ हुई और शाम 5 बजे परिणाम घोषित हुआ।

dhanapur vyapar mandal

इस चुनाव में 1150 मतदाताओं में से 817 व्यापारियों ने मतदान किया, जिसमे सत्यप्रकाश वर्मा को 344 मत प्राप्त हुए और दिनेश रस्तोगी को 461 मत प्राप्त करने के कारण 117 मतों से विजयी घोषित करते हुए अध्यक्ष पर निर्वाचित किया गया। इस चुनाव में 12 मत  निरस्त भी हुये। वहीं महामंत्री पद के लिये अशोक कुमार गुप्ता को 386 मत प्राप्त हुये और धनंजय रस्तोगी को 420 मत प्राप्त हुए। इसके साथ धनंजय को 34 मतों से विजयी घोषित कर महामंत्री पद पर निर्वाचित बताया गया।

dhanapur vyapar mandal

 कार्यक्रम के अन्त जिलाध्यक्ष के निर्देश पर प्रदेश मंत्री व जिला महामंत्री चंद्रेश्वर जायसवाल ने सतीश सेठ "आका" को व्यापार मण्डल का युवा जिलाध्यक्ष घोषित किया। तत्पश्चात जिलाध्यक्ष लक्ष्मीकांत अग्रहरी ने सभी नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को प्रमाण-पत्र देते हुये कहा कि पूरे जिले मे व्यापारियों को व्यापार मण्डल से जोड़कर एकजुट कर उनके हितों की रक्षा के लिये संघर्ष किया जायेगा। जिलाध्यक्ष ने जिले के सभी व्यापारियों से कहा कि बाजारों मे होने वाले उत्पीड़न का सभी व्यापारी एक साथ डटकर मुकाबला करें। व्यापार मण्डल हमेशा आपके साथ है।

कार्यक्रम में प्रमुख रूप से राकेश मोदनवाल, अशोक केशरी, गुलाब साहू, महमूद आलम, मुकुंद रस्तोगी, राजीव अग्रहरी, शंकर गुप्ता, भानु यादव, मृत्युंजय सिंह, सतीश गुप्ता, चंद्रशेखर सिंह, राजेश जायसवाल, डिम्पल तिवारी, कैलाश यादव, शिव जायसवाल, जुनेद अंसारी, कृष्णा सेठ, जावेद अंसारी, कृष्णा जायसवाल, विष्णु जायसवाल, अजहर अली, दीपक प्रजापति, पवन गुप्ता, बिपिन रस्तोगी सहित काफी संख्या में व्यापारीगण उपस्थित थे।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*