जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

पंप कैनाल की मरम्मत की मांग को लेकर गुरैनी में किसानों ने दिया अनिश्चितकालीन धरना

कमालपुर क्षेत्र के गुरैनी पम्प कैनाल की मरम्मत, नहरों की सिल्ट सफाई को लेकर भारतीय किसान यूनियन गुरैनी में अनिश्चितकालीन धरना दे रहा है। मंगलवार को भी विभिन्न मांगों को लेकर किसान धरने पर बैठे रहे।
 

पंप कैनाल की मरम्मत की मांग

गंगा कटान रोकने के लिए फिर से बोल्डर लगाने की मांग

किसानों ने लगाया आरोप: अधिकारियों व ठेकदारों की मिली भगत

चंदौली जिले में कमालपुर क्षेत्र के गुरैनी पम्प कैनाल की मरम्मत, नहरों की सिल्ट सफाई को लेकर भारतीय किसान यूनियन गुरैनी में अनिश्चितकालीन धरना दे रहा है। मंगलवार को भी विभिन्न मांगों को लेकर किसान धरने पर बैठे रहे। किसान गंगा कटान रोकने के लिए लगाए गए बोल्डर को बाढ़ में गंगा नदी में समाने, पम्प कैनाल की मरम्मत व नहरों की सिल्ट सफ़ाई की मांग पर अड़े हैं।

आपको बता दें कि किसान नेता दीना नाथ श्रीवास्तव ने कहा कि गंगा कटान रोकने के लिए दस करोड़ रुपए अवमुक्त हुआ था। जिओ कटर विधि से बोल्डर पीचिंग कर कटान रोकने के लिए बोल्डर लगाए गए थे मगर बाढ़ में सब गंगा में समा गया। आरोप लगाया कि अधिकारियों व ठेकदारों के मिली भगत से धन का दुरुपयोग किया गया। चेताया कि जब तक कटान रोकने के लिए फिर से बोल्डर नहीं लगाया और पंप की मरम्मत एवं सिल्ट की सफाई नहीं होगी तब तक धरना प्रदर्शन अनवरत चलता रहेगा। धरने की अध्यक्षता नामवर यादव ने की। संचालन शिवराज यादव ने किया। 


इस मौके पर रविंद्र प्रताप सिंह मुन्ना, दीपक कुमार पाण्डेय, बंशीधर सिंह, शिव शरण, धर्मदेव यादव, उदय वश्विकर्मा, सुरेश यादव, अशोक यादव, सुग्रीव शर्मा आदि लोग मौजूद रहे।



 

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*