प्रेमिका से मिलने ननिहाल पहुंच गया प्रेमी, रंगे हाथों पकड़े जाने पर जमकर पिटाई
प्रेम प्रसंग में युवक की पीट-पीटकर निर्मम हत्या
मौत के बाद परिजनों में मचा कोहराम
बलुआ पुलिस ने कई लोगों को हिरासत में लेकर शुरू की जांच-पड़ताल
चंदौली जनपद के बलुआ थाना क्षेत्र के हृदयपुर गांव के निवासी धीरज पुत्र रामश्रृंगार की बीती रात प्रेमिका के ननिहाल में मिलने के दौरान परिजनों द्वारा देख लेने के बाद उसकी निर्दयता पूर्वक पीटकर मरणासन्न कर दिया गया, जिसका जिला अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई। मौत की सूचना के बाद ही परिजनों में कोहराम मच गया । पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए पोस्टमार्टम हाउस में रखवा दिया है।
आपको बता दें कि चंदौली जनपद के बलुआ थाना क्षेत्र के हृदयपुर गांव के निवासी धीरज पुत्र रामश्रृंगार का प्रेम एक स्वजातीय लड़की से चल रहा था। बीती रात वह लड़की अपने ननिहाल गई थी और उसके बुलाने पर प्रेमी धीरज भी उसके ननिहाल पहुंच गया। इसके बाद दोनों को एक साथ लड़की के ननिहाल वालों ने देख लिया। नाराज रिश्तेदारों ने उसके बाद धीरज की इस कदर पिटाई कर दी कि उसकी मौत हो गई।
स्थानीय लोगों से मिली जानकारी के अनुसार गंभीर रूप से पिटाई के बाद मरणासन्न स्थिति में लड़की के ननिहाल वालों ने उसे छोड़ दिया। फिर परिजनों को जैसे ही उसके घायल होने की सूचना मिली तो तत्काल मौके पर पहुंचे और उसे प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र चहनिया ले गए, जहां हालात गंभीर देखते हुए डॉक्टर ने जिला चिकित्सालय चंदौली के लिए रेफर कर दिया।
चंदौली जिला चिकित्सालय में उपचार के दौरान धीरज की मौत हो गई। मौत की सूचना के बाद पुलिस प्रशासन में भी हड़कंप मच गया। तत्काल थाना अध्यक्ष बलुआ आशीष मिश्रा भी मामले की जांच पड़ताल करने के लिए मौके पर पहुंच गए। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हाउस रखवा दिया और अपराधियों के गिरफ्तारी में जुड़ गए।
इस संबंध में बलुआ थानाध्यक्ष ने बताया कि एक युवक की पीट-पीट कर हत्या कर दी गई है। मामले की जानकारी के बाद त्वरित कार्यवाही की गई और घटना में शामिल लोगों को गिरफ्तार कर पूछताछ किया जा रहा है। तहरीर मिलते ही तत्काल मुकदमा लिखकर नियम अनुसार कार्यवाही की जाएगी।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*