जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

धीना पुलिस ने 3 वारंटियों को किया गिरफ्तार, कोर्ट ने जारी किया था वारंट

चंदौली जिले की धीना पुलिस ने न्यायालय से जारी एनबीडब्लू के तामिला के चक्कर में तीन वारंटियों को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया है। 

 

चंदौली जिले की धीना पुलिस ने न्यायालय से जारी एनबीडब्लू के तामिला के चक्कर में तीन वारंटियों को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया है। 

  धीना पुलिस द्वारा चन्दौली न्यायालय से एनबीडब्लू जारी होने पर रविवार के दिन तीन वारंटियों को उनके घरों पर दबिश देकर गिरफ्तार किया है। बता दें कि पुलिस अधीक्षक चंदौली महोदय द्वारा चलाए जा रहे  अपराधियों के धर पकड़ अभियान की कड़ी में धीना पुलिस ने मुकदमा नंबर  349/2017 धारा 323, 504, 506 में वांछित श्रवण राम पुत्र रामघ्या राम, हनुमान पुत्र रामध्या राम, राजेश पुत्र श्रवण राम निवासी गण रामरूपदासपुर थाना धीना को पकड़ा गया है। 

 

इनको सभी को धीना पुलिस ने गिरफ्तार करने के बाद कोर्ट में पेश करके जेल भेज दिया है। इनको गिरफ्तार करने वाली टीम में थाना प्रभारी रमेश यादव के साथ हेड कांस्टेबल कल्लन यादव, प्रेमनारायण यादव व विपिन यादव  आदि शामिल रहे।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*