जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

प्यार मोहब्बत व शादी के चक्कर में नाबालिक लड़की को भागना पड़ा महंगा, 2 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर धीना पुलिस ने भेजा जेल

चंदौली जिले की थाना धीना पुलिस टीम द्वारा प्यार मोहब्बत व शादी का झांसा देकर नाबालिग लड़की को लेकर भागने वाले 2 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है।
 

पड़ोस की लड़की को लेकर भागे थे दो लड़के

दोनों को लड़कियों के साथ किया गया अरेस्ट

अब जेल जाकर उतरेगा इश्क का भूत

धीना पुलिस ने की कार्रवाई    

चंदौली जिले की थाना धीना पुलिस टीम द्वारा प्यार मोहब्बत व शादी का झांसा देकर नाबालिग लड़की को लेकर भागने वाले 2 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है। इसके साथ ही दोनों लड़कियों को भी बरामद किया गया है । गिरफ्तार दोनों अभियुक्तों के विरुद्ध आगे की कार्रवाई की जा रही है।

बताते चले कि डॉ. अनिल कुमार पुलिस अधीक्षक चंदौली के निर्देशानुसार विनय कुमार सिंह अपर पुलिस अधीक्षक के  मार्गदर्शन में व रघुराज क्षेत्राधिकारी सकलडीहा के कुशल पर्यवेक्षण में चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना क्षेत्र अन्तर्गत आने वाले दो गांवों की नाबालिग लड़कियों को लेकर भागने वाले दो नफर अभियुक्तगण जिसके विरूद्ध थाना स्थानीय पर मुकदमा अपराध संख्या 21/2024 धारा 363/366/507 भारतीय दंड विधान व मुक़दमा अपराध संख्या  25/2024 धारा 363/366 भारतीय दंड विधान का अभियोग पंजीकृत किया गया था । थाना धीना की पुलिस टीम द्वारा नाबालिग पीड़िता के साथ आज जमानिया रेलवे स्टेशन से अपहृता को बरामद किया गया व अभियुक्तगण को गिरफ्तार किया गया।  

आपको बता दें कि आदर्श कुमार उर्फ अंकित कुमार पुत्र बीरेन्द्र कुमार निवासी पसाई थाना धीना तथा संतोष कुमार बनवासी पुत्र सुखारी बनवासी  निवासी ग्राम देवकली घोसवल थाना गहमर जिला गाजीपुर की गिरफ्तार अभियुक्त गिरफ्तारी के बाद विधिक कार्यवाही हेतु अभियुक्तगण को माननीय न्यायालय में पेश कर न्यायालय के आदेशानुसार आवश्यक कार्यवाही की जायेगी ।
 
इस दौरान गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम मे प्रभारी निरीक्षक रमेश यादव थाना, उप निरीक्षक  सतीश प्रकाश, उप निरीक्षक अशोक कुमार ओझा, महिला कॉस्टेबल आरती सरोज, महिला कॉस्टेबल वन्दना गौतम, कांस्टेबल हरेन्द्र यादव, कांस्टेबल दिनेश यादव सम्मलित रहे।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*