जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

धीना पुलिस ने 3 वारंटियों को किया गिरफ्तार, जारी था गैर जमानती वारंट

कमालपुर धीना पुलिस द्वारा चन्दौली न्यायालय से एन बी डब्लू जारी होने पर रविवार के दिन तीन वारंटीयों को विभिन्न स्थानों से गिरफ्तार कर जेल भेजने की कार्रवाई की गई है।
 

चंदौली जिले के कमालपुर धीना पुलिस द्वारा चन्दौली न्यायालय से एन बी डब्लू जारी होने पर रविवार के दिन तीन वारंटीयों को विभिन्न स्थानों से गिरफ्तार कर जेल भेजने की कार्रवाई की गई है।

बताते चलें कि पुलिस अधीक्षक चंदौली महोदय द्वारा चलाए जा रहे अपराधियों के धर पकड़ अभियान की कड़ी मे धीना पुलिस ने सोनू उर्फ राकेश पुत्र फागू व फागु गोड़ पुत्र झगड़ू तथा छोटे लाल पुत्र राजा राम कोइरी निवासीगण पिपरी थाना धीना को धीना पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पकड़े गये अभियुक्तो के विरुद्ध अग्रिम कर न्यायालय में पेश किया गया ।

इस दौरान गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीमो में थाना प्रभारी रमेश यादव, चौकी प्रभारी सतीश प्रकाश कमालपुर, कांस्टेबल हरेंद्र यादव, कांस्टेबल कुलभूषण सरोज, कांस्टेबल वीरेंद्र पाल आदि सम्मलित रहे।

                                                       

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*