जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

धीना पुलिस ने भी पकड़ा एक वारंटी, भेजे दिया जेल

थाना धीना पुलिस द्वारा 01 वारण्टी अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया है। जिसके विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत करते हुए आगे की कार्रवाई की जा रही है।
 

चंदौली जिले के थाना धीना पुलिस द्वारा 01 वारण्टी अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया है। जिसके विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत करते हुए आगे की कार्रवाई की जा रही है।

बताते चलें कि पुलिस अधीक्षक चन्दौली डा0 अनिल कुमार  के आदेशानुसार, अपर पुलिस अधीक्षक विनय कुमार सिंह महोदय के निर्देशन में व क्षेत्राधिकारी सकलडीहा रघुराज के कुशल पर्यवेक्षण में वांछित/वारण्टी अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में प्रभारी निरीक्षक धीना द्वारा वारण्टी रामा प्रसाद पुत्र भगेलू राम निवासी ग्राम एवती थाना धीना जनपद चन्दौली  उम्र करीब 47 वर्ष सम्बन्धित  वाद सं0 09/21 अ00 24/20 धारा 147/148/149/323/504/506/427/332/353/188/270/34 भादवि व 7/3 महामारी अधि0 बनाम आशुतोष उर्फ विक्की थाना धीना ता0पेशी 13.03.2024 न्यायालय किशोर न्यायबोर्ड चन्दौली  को मा0 न्या0 से प्राप्त गिरफ्तारी का अधिपत्र के क्रम में, ग्राम एवती स्थित घर के दरवाजे से समय करीब 11.35 बजे गिरफ्तार किया गया । 

गिरफ्तारी के बाद विधिक कार्यवाही हेतु माननीय किशोर न्यायालय चन्दौली  में पेश कर मा0 न्यायालय के आदेशानुसार आवश्यक कार्यवाही की जायेगी ।

नाम पता वारण्टी – 
रामा प्रसाद पुत्र भगेलू राम निवासी ग्राम एवती थाना धीना जनपद चन्दौली  उम्र करीब 47 वर्ष

इस दौरान गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक रमेश यादव, हेड कांस्टेबल कल्लन यादव, हेड कांस्टेबल प्रेमनारायण यादव सम्मलित रहे।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*