नाबालिक रेप पीड़िता को पुलिस नहीं दिला सकी न्याय, महिलाओं ने दुराचारी को दी अनोखी सजा, वीडियो भी होने लगा वायरल
गांव की महिलाओं द्वारा दी गयी अनोखी सजा
चंदौली जिले में सजा देने का वीडियो हो रहा वायरल
12 वर्षीय नाबालिक युवती के साथ रेप का आरोप
पुलिस द्वारा जोर जबरदस्ती करके कराया गया सुलहनामा
चंदौली जनपद के धीना थाना क्षेत्र के एक गांव में पड़ोसी द्वारा 12 वर्षीय नाबालिक युवती के साथ बहला फुसलाकर घर में ले जाकर जबरदस्ती दुराचार करने का आरोप लगाया गया है। यह घटना 5 नवंबर की बताई जा रही है और 6 नवंबर को परिजनों द्वारा थाने में तहरीर दिया गया था, लेकिन उसमें पुलिस जोर जबरदस्ती करके सुलहनामा करवा कर अपना पल्ला झाड़ लिया। इसके बाद पीड़ित परिवार पुलिस अधीक्षक से भी मुकदमा लिखकर कार्रवाई करने के गुहार लगाया लेकिन उसको कोई न्याय मिलता नहीं दिखा।
मामले में हर जगह दौड़ चुके पीड़ितों को न्याय नहीं मिला तो गांव की महिलाओं ने दुराचारी को पकड़कर उसके बाल मुंडन करा दिया और उसके चेहरे पर कालिक पोत कर चूने का टीका लगाते हुए चप्पल जूते की माला पहनाकर गांव में घुमाया। इसके बाद इस अनोखी सजा का वीडियो वायरल होने लगा है।
आपको बता दें कि चंदौली जनपद के धीना थाना क्षेत्र के एक गांव में 12 वर्षीय नाबालिक युवती के साथ पड़ोसी द्वारा बहला फुसला कर घर में ले जाकर दुराचार किया गया। परिजनों का आरोप है कि जब बच्ची सीखने चिल्लाने लगी तो आसपास के लोग पहुंचे तो आरोपी घर छोड़कर भाग गया। इसकी सूचना धीना पुलिस को दी गई। पिछले महीने की 6 तारीख को कार्रवाई के लिए प्रार्थना पत्र भी थाने पर दिया गया तो पुलिस इस मामले में जबरदस्ती सुलहनामा लिखवा दिया।
बताते चलें कि परिजनों द्वारा यह भी बताया गया कि पुलिस द्वारा कार्यवाही नहीं किए जाने पर पुलिस अधीक्षक कार्यालय चंदौली पहुंचकर एसपी साहब को भी प्रार्थना पत्र दिया गया है। उसके बाद भी कोई कार्रवाई नहीं हुई। जब पुलिस पीड़िता को न्याय नहीं दे सकी तो गांव की महिलाओं ने दुष्कर्मी रजिंदर पुत्र स्वर्गीय विक्रमा को पड़कर उसका बाल मुंडन करवाते हुए चेहरे पर कालिक पोत कर चुना का टीका लगाया और गले में जूता चप्पल की माला पहनकर उसको गांव में घुमाया गया। गांव की महिलाओं द्वारा सबक सिखाने के लिए इस तरह की कार्यवाही की गई जिसका वीडियो वायरल हो रहा है।
इस संबंध में सीओ सकलडीहा रघुराज ने बताया कि मामले की जानकारी की जा रही है और इस मामले में नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*