जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

धीना-जमानिया मार्ग की बदहाल स्थिति पर तीखा हमला, पूर्व विधायक बोले- 6 महीने से गिट्टी डालकर छोड़ा, प्रशासन पूरी तरह निरंकुश

चंदौली के धीना-जमानिया मुख्य मार्ग की बदहाली पर पूर्व विधायक ने सरकार और प्रशासन पर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि 6 महीने से गिट्टी डालकर छोड़ देने से आवागमन ठप है, जबकि पीडब्ल्यूडी अधिकारियों को केवल कमीशन से मतलब है।
 


धीना-जमानिया मार्ग की बदहाली की शिकायत
6 महीने से गिट्टी डालकर छोड़ा गए हैं ठेकेदार 


पूर्व विधायक ने सरकार पर बोला हमला


पीडब्ल्यूडी अधिकारियों पर कमीशनखोरी का आरोप


दो जनपदों को जोड़ने वाला प्रमुख मार्ग का हालत बदहाल

चंदौली जिले के धीना–जमानिया मुख्य मार्ग की बदहाल स्थिति को लेकर पूर्व विधायक ने सरकार और जिला प्रशासन पर तीखा हमला बोला है। उन्होंने स्पष्ट शब्दों में कहा कि सड़क की यह दयनीय हालत सरकार और प्रशासन की घोर उदासीनता और निरंकुशता को दर्शाती है, जिसका खामियाजा आम जनता को भुगतना पड़ रहा है।

6 महीने से आवागमन ठप
पूर्व विधायक ने अपनी नाराजगी व्यक्त करते हुए बताया कि पिछले छह महीनों से सड़क पर केवल गिट्टी डालकर छोड़ दिया गया है, जिसके कारण सड़क पर पैदल चलना तक दूभर हो गया है। गिट्टियों के कारण वाहनों की आवाजाही लगभग पूरी तरह से ठप हो चुकी है, जिससे इस क्षेत्र के लोगों का रोज़मर्रा का जीवन बुरी तरह प्रभावित हुआ है।

उन्होंने बताया कि यह सड़क जनपद के एक दर्जन से अधिक गांवों के लोगों के लिए आवागमन का प्रमुख मार्ग है। इतना ही नहीं, यह सड़क दो जनपदों को जोड़ने वाली अत्यंत महत्वपूर्ण सड़क भी है। बावजूद इसके, सड़क की मरम्मत और निर्माण कार्य को जानबूझकर लटकाए रखना प्रशासन की घोर लापरवाही है।

पीडब्ल्यूडी पर कमीशनखोरी का आरोप
पूर्व विधायक ने लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) के अधिकारियों पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि उन्हें केवल कमीशन से मतलब है। उन्हें इस बात से कोई लेना-देना नहीं है कि सड़क बने या न बने और जनता कितनी परेशान हो रही है। उन्होंने कहा कि यदि शासन-प्रशासन के जिम्मेदार अधिकारी समय रहते सक्रिय होते, तो लोगों को पिछले छह–सात महीनों से इस गंभीर समस्या का सामना नहीं करना पड़ता।

पूर्व विधायक के इस कड़े बयान के बाद सड़क निर्माण कार्य को लेकर एक बार फिर सवाल खड़े हो गए हैं, और स्थानीय ग्रामीणों में भी भारी आक्रोश व्याप्त है।

पीडब्ल्यूडी ने स्वीकारी ठेकेदार की लापरवाही
इस संबंध में अधिशासी अभियंता, पीडब्ल्यूडी ने अपनी सफाई पेश करते हुए कहा कि सड़क निर्माण में ठेकेदार की लापरवाही सामने आई है। उन्होंने स्वीकार किया कि कार्य को निर्धारित समय-सीमा के भीतर पूर्ण हो जाना चाहिए था। अधिशासी अभियंता ने आश्वासन दिया है कि मामले की उच्च स्तरीय जांच कराई जाएगी और ठेकेदार के खिलाफ आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

Tags

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*