जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

मतदाता पुनरीक्षण अभियान के दौरान डाइट प्रशिक्षु को मतदाता बनने के लिए किया जागरूक

मतदाता पुनरीक्षण अभियान के अंतर्गत निर्वाचन अधिकारी जिलाधिकारी निखिल टीकाराम फुंडे  के निर्देशन में एडुलीडर्स सचिन कुमार सिंह के नेतृत्व में जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान सकलडीहा में डाइट प्रशिक्षु को मतदाता बनने के लिए जागरूक किया गया।

 

डाइट प्रशिक्षुओं को मतदाता बनाने पर जोर

एडुलीडर्स सचिन कुमार सिंह के नेतृत्व कार्यशाला

खंड शिक्षा अधिकारी चहनिया ने भी किया संबोधित

चंदौली जिले में मतदाता पुनरीक्षण अभियान के अंतर्गत निर्वाचन अधिकारी जिलाधिकारी निखिल टीकाराम फुंडे  के निर्देशन में एडुलीडर्स सचिन कुमार सिंह के नेतृत्व में जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान सकलडीहा में डाइट प्रशिक्षु को मतदाता बनने के लिए जागरूक किया गया।

 

डायट प्राचार्य डॉ माया सिंह जी ने बताया कि आपके जितने भी परिवार के सदस्य 18 वर्ष की आयु से ऊपर के है या 18 वर्ष  के होने वाले हैं इस मतदाता पुनरीक्षण  अभियान में मतदाता बनने के लिए अपना नाम मतदाता सूची में जरूर दर्ज करना सुनिश्चित करें। 

diet trainee

एडु लीडर्स सचिन सिंह ने डिजिटल माध्यम से बच्चों को मतदाता बनने के लिए जागरुक करते हुए सभी को तकनीकी रूप से दक्ष किया। खंड शिक्षा अधिकारी चहनिया डॉक्टर राजेश कुमार चतुर्वेदी ने कहा कि इस अभियान में बढ़-चढ़कर आप सभी अपना फर्ज निभाएं।


 राज्य शिक्षक पुरस्कार से सम्मानित शिक्षक नंद कुमार शर्मा ने प्रशिक्षु को मतदान के अधिकार को संक्षिप्त रूप से बताते हुए कहा आपका एक-एक मत इस राष्ट्र के विकास में अपना महत्वपूर्ण योगदान देगा,इसलिए आप सभी अपना नाम मतदाता सूची में जुड़वाने का कार्य करें तथा अपने सहयोगी ,अपने परिवार के सभी सदस्यों का इस मतदाता सूची में नाम जुड़वाने का कार्य करके लोकतंत्र को मजबूत बनाने में अपना योगदान दे।

 

diet trainee


इस अवसर पर डायट प्रवक्ता डॉक्टर बैजनाथ पांडे ,जयंत यादव, राष्ट्रीय आय आधारित परीक्षा के नोडल प्रभारी प्रवीण कुमार राय तथा डाइट के 2023 बैच प्रशिक्षु उपस्थित रहे।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*