खलिहान की जमीन पर अंबेडकर प्रतिमा स्थापित करने पर मचा बवाल, SDM ने मौके पर पहुंचकर किया मामला शांत

कुम्हारी गांव में अंबेडकर प्रतिमा स्थापना को लेकर शुरू हुआ विवाद
विवाद की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस और प्रशासनिक टीम
ग्रामीणों को समझाकर SDM ने विवाद को शांत कराया
चंदौली जनपद के सकलडीहा थाना क्षेत्र के कुम्हारी गांव में खलिहान की जमीन पर अंबेडकर जी की मूर्ति स्थापित करने के मामले को लेकर विवाद बढ़ गया जिसकी सूचना पर कई थाने की पुलिस फोर्स तथा उप जिलाधिकारी सकलडीहा कुंदन राज कपूर तथा क्षेत्राधिकारी रघुराज भी पहुंच गए। जहां एक पक्ष खलिहान की जमीन पर अंबेडकर जी की मूर्ति बैठना चाह रहा था वही गांव के अन्य लोग उस जमीन पर कब्जा करने से रोक रहे थे, लेकिन उप जिलाधिकारी ने अपनी सूझ बूझ से मामले को शांत कर दिया।

आपको बता दे कि चंदौली जनपद के सकलडीहा थाना क्षेत्र के कुम्हारी गांव में खलिहान की जमीन पर बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा स्थापित की जा रही थी, जिसका गांव के लोगों ने विरोध किया तो मामला बढ़ने लगा। इस पर तत्काल उप जिलाधिकारी सकलडीहा कुंदन राज कपूर क्षेत्राधिकार रघुराज मौके पर पहुंच गए,उनके साथ कहीं थाने की पुलिस फोर्स भी मौके पर पहुंच गई।

ग्रामीणों को उप जिलाधिकारी द्वारा समझा कर मामले को शांत कराया गया और कहा गया कि खलिहान की जमीन पर प्रतिमा स्थापित नहीं हो सकती आप लोगों की प्रतिमा स्थापित की जाएगी,उसके लिए जिलाधिकारी महोदय को पत्रक दीजिए और वहां से अनुमोदन के बाद राजस्व कर्मियों द्वारा नियमानुसार जगह चिन्हित कर अंबेडकर प्रतिमा को स्थापित कराई जाएगी। उप जिलाधिकारी के आश्वासन के बाद ग्रामीण मान गए और आगे की प्रक्रिया करने के बाद मूर्ति स्थापित करने के लिए तैयार हो गए।
इस संबंध में सकलडीहा के उप जिलाधिकारी कुंदन राज कपूर ने बताया कि कम्हारी गांव में खलिहान की जमीन पर अंबेडकर जी की प्रतिमा स्थापित की जा रही थी इसका विरोध ग्रामीणों द्वारा किया जा रहा था, तत्काल पुलिस फोर्स के साथ सीओ सकलडीहा और मैं मौके पर पहुंच कर ग्रामीणों को समझा बूझकर मामले को शांत कराया गया और उनको आश्वासन दिया गया की नियमानुसार कार्यवाही कीजिए आप लोगों की मूर्ति को स्थापित कराया जाएगा।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*