राज्य पुरस्कार मिलने पर जिलाध्यक्ष अजय सिंह ने शिक्षक बीरेंद्र सिंह यादव को स्मृति चिन्ह देकर किया सम्मानित
चंदौली जिले के चहनियां क्षेत्र के बी आर सी मथेला पर राज्य शिक्षक पुरस्कार से सम्मानित शिक्षक वीरेंद्र सिंह यादव को राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के जिला अध्यक्ष अजय सिंह तथा प्राथमिक शिक्षक संघ ने माल्यार्पण, स्मृति चिन्ह व अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया गया l
इस वर्ष उत्तर प्रदेश सरकार ने कंपोजिट विद्यालय हृदयपुर के प्रभारी प्रधानाध्यापक वीरेंद्र सिंह यादव को जनपद में उत्कृष्ट कार्य करने पर माननीय मुख्यमंत्री जी एवं बेसिक शिक्षा मंत्री संदीप सिंह ने राज्य शिक्षक पुरस्कार 2022 प्रदान किया l
यह पुरस्कार उन शिक्षकों को प्रदान किया जाता है जिन्होंने अपने विद्यालय में नामांकन बढ़ाने ,प्रतियोगी परीक्षाओं में बच्चों की सहभागिता ,राष्ट्रीय आविष्कार अभियान में सफलता, सक्रिय भागीदारी तथा शासन द्वारा प्रदत्त योजनाओं का शत-- प्रतिशत क्रियान्वयन करते हुए विद्यालय को निरंतर आगे ले जाने हेतु प्रयत्नशील रहते हैं ,उन्हें माननीय मुख्यमंत्री जी एवं बेसिक शिक्षा मंत्री दी द्वारा सम्मानित किया जाता है । अजय सिंह ने कहा बीरेंद्र यादव हमारे जनपद के गौरव हैं! जिन्होंने हमारे विकासखंड का नाम लगातार रोशन किया है lअपने कार्यों से जनमानस के भीतर अपनी अच्छी छवि को बनाए रखे हैं!विकास खंड के लिए गौरव की बात है की लगातार दो साल से चहनियाँ के शिक्षक को राज्य पुरस्कार प्राप्त हुआ है l
फ़ैयाज़ अहमद ने बताया कि हम लोग आप लोगों से बहुत कुछ सीखे हैं और आगे भी सिखते रहते हैं! आप लोगों का व्यवहार, विचार हम लोगों के लिए प्रेरणा स्रोत है, इन्हीं के दिखाए हुए पद चिन्हो पर चलते हुए हम लोग एक कुशल शिक्षक के रूप में अपने आप को प्रतिस्थापित करने की कोशिश कर रहे हैं । राजीव यादव ने कहा की आप को शिक्षक पुरस्कार मिलने पर हम लोग बहुत ही गौरवान्वित महसूस कर रहे है आप के मार्गदर्शन में कंपोजिट विद्द्यालय ह्रदयपुर शिक्षा के क्षेत्र में लगातार नाम रोशन किया है l
इस अवसर पर अजय सिंह, फ़ैयाज़ अहमद,अखिलेश श्रीवास्तव,राजीव यादव,मनोज गुप्ता, अमरेंद्र पाण्डेय, मिलन जायसवाल, सुरेंद्र कुमार, फिरोजुद्दीन, राकेश गुप्ता, अखिलेश त्रिपाठी, सुबास सिंह, आत्मप्रकाश पाण्डेय, ताहिर अली, कालिंदी पाण्डेय, भगवती मिश्रा, हंसराज यादव, चमन यादव, दिव्या गौरी सिंह, कौशल्या देवी, मीरा सिंह, नागेंद्र चौबे, आनंद,आदि शिक्षक उपस्थित रहे l
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*