सशक्तिकरण की दिशा में कदम: उपकरण पाने के लिए 60 से अधिक दिव्यांगों ने कराया पंजीयन

चहनिया ब्लॉक में दिव्यांग चिहांकन व पंजीकरण शिविर का आयोजन
दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग और वेलफेयर फाउंडेशन की संयुक्त पहल
62 दिव्यांगजनों ने विभिन्न सहायक उपकरणों के लिए कराया पंजीयन
चंदौली जिले में दिव्यांगजन सशक्तिकरण की दिशा में शासन स्तर पर चल रहे प्रयासों के तहत गुरुवार को चहनिया ब्लॉक मुख्यालय स्थित क्षेत्र पंचायत सभागार में चिहांकन और पंजीकरण शिविर का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग और जनसेवा एजुकेशनल वेलफेयर फाउंडेशन के संयुक्त तत्वावधान में संपन्न हुआ, जिसमें कुल 62 दिव्यांगजनों ने विभिन्न सहायक उपकरणों और सरकारी योजनाओं के लिए पंजीकरण कराया।

खंड विकास अधिकारी ने की पंजीकरण की समीक्षा
शिविर में पंजीकृत सभी दिव्यांगजनों के दस्तावेजों की जांच और सत्यापन खंड विकास अधिकारी राजेश कुमार द्वारा किया गया। उन्होंने बताया कि इस पंजीकरण प्रक्रिया के तहत प्रत्येक लाभार्थी का एक डाटा बेस तैयार किया गया है, जिससे उन्हें शासन की विभिन्न योजनाओं का लाभ आसानी से मिल सके।

मिलेगी सुविधाएं और योजना से जुड़ने का अवसर
इस शिविर के माध्यम से दिव्यांगजनों को सहायक उपकरण, कृत्रिम अंग, बैटरी चालित ट्राईसाइकिल, व्हीलचेयर जैसी सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी। इसके अलावा विधवा पेंशन, पारिवारिक लाभ योजना, सामूहिक विवाह योजना जैसी सामाजिक योजनाओं की जानकारी देकर पात्र लोगों को उनसे जोड़ा जाएगा।
सशक्तिकरण और आत्मनिर्भरता की ओर बढ़ते कदम
खंड विकास अधिकारी राजेश कुमार ने कहा कि शासन स्तर पर दिव्यांगजनों को समाज की मुख्यधारा से जोड़ने और उन्हें आत्मनिर्भर बनाने के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। इस तरह के शिविर उन्हें योजनाओं की जानकारी देने और लाभ दिलाने में सहायक सिद्ध हो रहे हैं।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*