जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

बिहार से सटे चंदौली में भी छठ पूजा की धूम, डीएम एसपी ने गंगा घाटों का किया निरीक्षण

चंदौली जिले के पश्चिम वाहिनी बलुआ गंगा घाट पर छठ पूजा की भीड़ को देते हुए सुरक्षा व्यवस्था व साफ सफाई की तैयारी का जायजा लेने के लिए चंदौली जनपद के जिलाधिकारी निखिल टीकाराम फुंडे तथा पुलिस अधीक्षक डॉक्टर अनिल कुमार सहित अन्य अधिकारी पहुंचे थे। 

 

गंगा के घाटों पर व्यवस्था देखने गए डीएम-एसपी

सिविल ड्रेस में महिला पुलिसकर्मियों की तैनाती

गंगा घाटों व सरोवरों में रहेंगे गोताखोर व जल पुलिस के लोग तैनात

चंदौली जिले के पश्चिम वाहिनी बलुआ गंगा घाट पर छठ पूजा की भीड़ को देते हुए सुरक्षा व्यवस्था व साफ सफाई की तैयारी का जायजा लेने के लिए चंदौली जनपद के जिलाधिकारी निखिल टीकाराम फुंडे तथा पुलिस अधीक्षक डॉक्टर अनिल कुमार सहित अन्य अधिकारी पहुंचे थे। 

आपको बता दें कि बिहार राज्य से सटे होने के कारण चंदोली जनपद में भी बिहार की तर्ज पर छठ पूजा की धूम रहती है। इसको देखते हुए प्रशासन पूरी तरह से तैयारियों में जुटा हुआ है। जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक जनपद के महत्वपूर्ण सरोवरो एवं गंगा घाटों पर घूम-घूम कर सुरक्षा  व्यवस्था व साफ सफाई की तैयारियों का जायजा ले रहे हैं।

पश्चिम वाहिनी बलुआ गंगा घाट पर छठ पूजा करने वालों की भीड़ को देखते हुए साफ सफाई के साथ-साथ जेसीबी से नए घाट का भी निर्माण किया जा रहा है, ताकि पूजा करने वाली महिलाओं को किसी तरह की कोई समस्या ना हो सके।

 इस संबंध में जिलाधिकारी निखिल टीकाराम फुंडे ने बताया कि जनपद में भी छठ पूजा जोरों पर किया जाता है इसको देखते हुए तैयारियों का निरीक्षण किया जा रहा है। जहां भी साफ सफाई की व्यवस्था सही नही है वहा मातहत अधिकारियों को मेरे द्वारा निर्देश दिया जा रहा है ।

पुलिस अधीक्ष डॉक्टर अनिल कुमार ने बताए कि छठ पूजा को देखते हुए गंगा घाटो एवं सरोवरो में सुरक्षा व्यवस्था मुस्तैद की गई है। वर्दी के साथ-साथ सिविल में भी सिविल में महिला पुलिसकर्मियों की भी तैनाती की गई है। गंगा घाटों व सरोवरों में जल पुलिस, पीएससी तथा स्थानीय गोताखोरी कि भी सुरक्षा उपकरणों के साथ ड्यूटी लगाई गई है। गंगा में बैरिकेटिंग भी किया गया है।

यातायात के लिए भी भीड़ भाड़ वाले स्थानों को देखते हुए यातायात पुलिस को निर्देशित किया गया है। किसी भी अवस्था में छठ पूजा करने वाले लोगों को किसी भी तरह की कोई समस्या ना हो और किसी तरह की दुर्घटना ना हो इसके लिए पूरी तरह से पुलिस व्यवस्था मुस्तैद है। 

इस निरीक्षण के दौरान उप जिलाधिकारी सकलडीहा अनुपम मिश्रा, सीओ राजेश कुमार राय, ब्रह्मचारी दुबे डीपीआरओ थाना अध्यक्ष विनोद कुमार मिश्रा सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*