जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

मधुमक्खियों के हमले से दर्जनों राहगीर हो गए घायल, बाइक सवारों को दौड़ा कर मारा डंक

गुरुवार की दोपहर में लगभग 12 बजे के आसपास आंधी पानी आने से कुछ समय पहले अचानक मधुमक्खियों के झुंड ने राहगीरों पर हमला बोल दिया।
 

सीतापोखरी बाजार चौराहे की घटना

हनुमान मंदिर के परिसर के पेड़ पर है छत्ता

आंधी तूफान से पहले मधुमक्खियों का तांडव

चंदौली जिले के धानापुर क्षेत्र के सीतापोखरी बाजार चौराहा स्थित हनुमान मंदिर के परिसर में पीपल के पेड़ पर मौजूद मधुमक्खियों के झुण्ड ने अचानक राहगीरों पर हमला बोल दिया, जिसमें दर्जनों राहगीर घायल हो गए। इसके बाद चौराहे पर अफरा-तफरी मच गयीl मधुमक्खियों के डर से कई राहगीरों को किसी प्रकार भागकर जान बचाकर भागना पड़ा।

बताया जाता है कि सीतापोखरी बाजार स्थित चौराहा पर हनुमान जी के मंदिर परिसर में एक विशालकाय पीपल के वृक्ष है, जिस पर काफ़ी समय से जंगली मधुमक्खियों का छत्ता है l गुरुवार की दोपहर में लगभग 12 बजे के आसपास आंधी पानी आने से कुछ समय पहले अचानक मधुमक्खियों के झुंड ने राहगीरों पर हमला बोल दिया और दौड़ा दौड़ा कर काटने लगीं तो चौराहे पर भगदड़ सी मच गयी l लोग जान बचाकर इधर उधर भागने लगे l

इतना ही नहीं कई बाईक और साईकिल वालों को भी नहीं बक्शा और उन्हें लगभग सौ-दो सौ मीटर तक पीछा करके काटा। मधुमक्खियों का तांडव देख कुछ देर के लिए सड़क पर आवगमन रुक गया और देखते ही देखते लोग दुकानों घरों में भागकर छिपते रहे। यह तांडव लगभग एक घंटे तक चला। उसके कुछ ही देर बाद भयंकर आधी पानी व तूफान आ गया तब जाकर मामला शांत हुआl

वही कुछ लोग यह कहते सुने गए कि शायद मधुमक्खियों को तूफान का आभास हो चुका था। इसलिए वह वहां से हटने की कोशिश कर रहीं थीं।

उधर बाजार के प्रत्यक्षदर्शी दुकानदार श्रीकांत जायसवाल, अंगद यादव, मदन सेठ, केदार यादव गायन ने बताया कि किसी बात पर अचानक गुस्साई मधुमक्खियों के हमले में राजेश यादव, पांचू यादव, लियाकत खां, छबिनाथ जायसवाल, घुरहू राम, हृदय प्रसाद, मुलायम यादव,  शमसेर सिंह, राजेंद्र बिन्द, विकास मौर्य, राजकुमारी देबी, मुन्नी देबी, अजीत, सहित एक दर्जन से ज्यादा लोग घायल हुए थेl कई घायलों को अस्पताल में जाकर इलाज कराना पड़ा l

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*