जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

डॉ. हरलोकेश को किया गया सम्मानित, मिला इंटरनेशनल फेलोशिप अवार्ड ​​​​​​​

चंदौली जिले के सकलडीहा क्षेत्र के तेनुवट गांव निवासी डा. हरलोकेश नारायण यादव को स्वास्थ्य के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य के लिए फेलोशिप ऑफ इंटरनेशनल एकेडमी ऑफ कार्डियोवैस्कुलर साइंस अवार्ड से सम्मानित किया गया है। 

 

डा. हरलोकेश नारायण यादव का हुआ सम्मान 

स्वास्थ्य के क्षेत्र में किए उत्कृष्ट कार्य


चंदौली जिले के सकलडीहा क्षेत्र के तेनुवट गांव निवासी डा. हरलोकेश नारायण यादव को स्वास्थ्य के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य के लिए फेलोशिप ऑफ इंटरनेशनल एकेडमी ऑफ कार्डियोवैस्कुलर साइंस अवार्ड से सम्मानित किया गया है। उन्हें यह सम्मान कनाडा की अंतरराष्ट्रीय संस्था की ओर से दिया गया है। 

आपको बता दे कि डॉ हरलोकेश नारायण यादव एम्स नई दिल्ली में फार्माकोलॉजी डिपार्टमेंट में एडिशनल प्रोफेसर के पद पर कार्यरत हैं। जिन्हें स्वास्थ्य के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य के लिए फैलोशिप आफ इंटरनेशनल एकेडमी ऑफ़ कार्डियोवैस्कुलर साइंस अवार्ड से सम्मानित किया गया है। इन्हें सम्मान मिलने से परिवार के लोगों में खुशी है। 

इंटरनेशनल एकेडमी ऑफ कार्डियोवैस्कुलर साइंसेज कनाडा के मैनिटोबा विश्वविद्यालय स्थित एक अंतरराष्ट्रीय संस्था है। जिसके अध्यक्ष प्रो ग्रांट पियर्स हैं। यह संस्था प्रतिवर्ष हृदय रोग के रिसर्च में विशेष योगदान देने वाले चिकित्सकों को सम्मानित करती है। डॉ हरलोकेश नारायण यादव का नाम विश्व भर के उन 250 लोगों की सूची में शामिल है। जिन्होंने अपना विशेष योगदान हृदय रोग के विभिन्न शोध के लिए दिया है। 

हाल ही में डॉ यादव का शोध पत्र जनरल ऑफ न्यूट्रीशनल बायोकेमिस्ट्री के 113 अंक में प्रकाशित किया गया है। जिनमें विटामिन डी का पल्मोनरी अर्टिरियल हाइपरटेंशन के उपचार में महत्वपूर्ण योगदान बताया गया है।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*